तीन हजार के इनामी बदमाश को खैरहा पुलिस ने किया गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (Ravi tripathi)
शहडोल के खैरहा थाना अंतर्गत फरियादी राजकुमार मिश्रा पिता अशोक कुमार मिश्रा उम्र36 वर्ष निवासी छिरिहिटी का दिनांक 26/6/2022 को सूचना दिया कि उक्त दिनांक की दरमियानी रात खाना पीना खाकर सो गया था जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नगदी 15 हजार एवं मोबाइल फोन चोरी कर ले गया है सूचना पर थाने में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 147/22धारा 457,380,अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस के द्वारा विवेचना प्रारम्भ की गई मामले का एक अन्य आरोपी, आकाश वर्मन पिता घनश्याम वर्मन ग्राम छिरिहिटी,को दिनांक 9/9/22को गिरफ्तार कर लिया था किंतु मामले का एक अन्य आरोपी विकाश तिवारी पिता उमेश तिवारी उम्र23 वर्ष निवासी राजेन्द्र कालोनी खैरहा का घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल प्रतीक कुुमार द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 3 हजार रूपए की उद्घोषणा जारी की गई थी,जो आज दिनांक 9/12/2022 को थाना प्रभारी दिलीप सिंह एवँ उनके मातहत स्टाफ प्रधान आरक्षक रामनाथ बांधव ,आरक्षक सतीश चौरसिया, के द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
