आंगनबाड़ी से आए दिन नदारत रहती है कार्यकर्ता ,आंगनबाड़ी केंद्र धुपखडा का मामला

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल । उमरिया जिले के पाली विकास खंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र धुपखडा में पदस्थ कार्यकर्ता के केंद्र से आए दिन नदारत रहने की शिकायत स्थानीय लोगो द्वारा परियोजना अधिकारी से की गई है । शिकायत में लोगो द्वारा आरोप लगाया गया है कि उक्त केंद में मुन्नी शर्मा नाम की कार्यकर्ता पदस्थ है ।जो कि आए दिन बिना किसी सूचना के केंद से नदारत रहती हैं ।बीते माह नवम्बर में वह सप्ताह भर से भी अधिक समय आंगनबाड़ी केंद्र नही आई। जानकारी के अनुसार उसने इसकी सूचना भी वरिष्ठ अधिकारी को नही दी। उसकी इस हरकत से जो नौनिहाल आंगनबाड़ी केंद्र जाते है ,उनके अभिभावको को बच्चों को लेकर उल्टे पांव घर लौटना पड़ता है। स्थानीय लोगो ने परियोजना अधिकारी से इस पर अंकुश लगाने की मांग की है।।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
