नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7440551111 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , DGMS और ISO की जांच के बाद माइनिंग सरदार और ओव्हरमैन निलंबित (बंगवार खदान में ठेका मजदूर टीकम सिंह की मौत का मामला) – नारद वेब

नारद वेब

Latest Online Breaking News

DGMS और ISO की जांच के बाद माइनिंग सरदार और ओव्हरमैन निलंबित (बंगवार खदान में ठेका मजदूर टीकम सिंह की मौत का मामला)

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
शहडोल/धनपुरी (Ravi tripathi)
एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के बंगवार भूमिगत खदान में सीएम मशीन संचालन का काम देख रही निजी कंपनी जेएमएस में बतौर ठेका मजदूर खदान के अंदर काम कर रहे ग्राम अरझुली निवासी टीकम सिंह की बीते दिनों एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद डीजीएमएस और आईएसओ बिलासपुर की टीम घटना के बाद से लगातार जांच और पूछताछ कर रही थी। जांच के बाद संबंधित ओव्हरमैन राजेश तिवारी एवं माइनिंग सरदार योगेन्द्र लोधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, साथ ही जेएमएस कंपनी में कार्यरत ऑपरेटर अतुल गर्ग एवं सेक्शन इंचार्ज देवीदास को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही भी की गई है।
{श्रम संघों ने की पहल}
मालुम हो कि मृतक ठेका श्रमिक टीकम सिंह अपने घर में इकलौता कमाने वाला सदस्य था, उसकी मृत्यु के बाद पूरा परिवार निराधार सा हो गया था लेकिन क्षेत्र के प्रबुद्धजनों एवं श्रम संघों ने लगातार इस आशय के पत्र प्रबंधन को दिये कि टीकम सिंह के परिजनों को पूरा उचित मुआवजा मिले एवं इस लापरवाही की जांच पूरी तरह से निष्पक्ष हो, जिसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधन हरकत में आई।
{क्षेत्रीय प्रबंधन ने मामला दबाने की पुरजोर कोशिश की}
कोयलांचल में चर्चा है कि इस घटना की जांच और कार्यवाही में सिर्फ प्रबंधन की तरफ से की गई कार्रवाई कहना आधा सच है जबकि पूरा सच यह है कि यदि जांच के लिए डीजीएमएस और आईएसओ बिलासपुर की टीम न आती तो मामले को आसानी से दबाने की कोशिशें शुरू हो चुकी थीं। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह घटना घटित हुई थी वहां पर जिम्मेदार खदान के अधिकारी मौजूद नहीं थें। यदि वह मौके पर मौजूद होते तो इस दुर्घटना को रोका जा सकता था।
{घटना के बाद चौकन्ना दिख रहें अधिकारी}
मालुम हो कि घटना के बाद से ठेका मजदूरो के ड्यूटी पर आने और जाने का समय कंपनी के नियमित श्रमिकों के साथ एक ही समय पर कर दिया गया है। साथ हि खदान के अंदर और बाहर फैली अव्यवस्थाओं पर भी लगातार ध्यान दिया जा रहा है, ज्ञात हो कि बीते अप्रैल में भी बंगवार भूमिगत खदान की छत धसकने से सीएम मशीन दब गई थी गनीमत थी कि कोई मजदूर या अधिकारी उसकी चपेट में नहीं आया था।
{ इनका कहना है }
जांच टीम के अधिकारी लगातार क्षेत्र के दौरे पर हैं। प्रबंधन की तरफ से मृतक के परिजनों तक पूरी सहायता पहुंचाई जा सके इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है, हम लगातार परिजनों के संपर्क मे हैं।
विनय सिन्हा
उपक्षेत्रीय प्रबंधक,
अमलाई बंगवार दामिनी उपक्षेत्र

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

March 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031