15 महीने की कमलनाथ सरकार निगल गई थी गरीबों की योजनाएं- बिसाहूलाल (कपिलधार में सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन संपन्न)

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (रवि त्रिपाठी)
सोमवार 5 दिसंबर को सोहागपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौरा के ग्राम कपिलधार में सड़क के भूमिपूजन का कार्यक्रम मंत्री बिसाहू लाल सिंह एवं जैतपुर विधायक मनीषा सिंह द्वारा संपन्न हुआ,
बता दें कि कपिलधार से धनौरा तक 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाना है। 02 करोड़ 5 लाख की लागत से निर्माण होने वाले सड़क का पूजन किया गया। ज्ञात हो कि उक्त सड़क की मांग बीते कई वर्षों से की जा रही थी, जिसके निर्माण से करीब 6 हजार ग्रामीण लाभन्वित होंगे, इतना ही नही सड़क बनने से शहडोल और अनूपपुर जिले की सीमा जुड़ सकेगी।
{ कार्यक्रम से पहले लगी जन चौपाल }

जिले के ग्राम पंचायत धनौरा के कपिलधार गांव में कलेक्टर वंदना वैद्य ने विधायक मनीषा सिंह के मौजूदगी में जन संवाद किया और ग्रामीणों की समस्या सुनी। कलेक्टर ने लोगो से बातचीत करते हुए समस्या सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या का तत्काल निराकरण के निर्देश दिएं। कलेक्टर ने राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि के अलावा कई अन्य योजनाओं के सम्बंध में जानकारी ली। साथ हि कार्यक्रम में उपस्थित शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य, एसडीएम प्रगति वर्मा एवं बुढ़ार तहसीलदार दीपक पटेल ने ग्रामीणों को पेसा एक्ट के संबंध में जानकारी दी।
{ राशन कार्ड के लिए अधिकारी जल्द लगाएं कैम्प }

कार्यक्रम मे मंत्री बिसाहूलाल ने ग्रामीणों से पूंछा की राशन कार्ड बना है या नहीं, इस सवाल पर जब ग्रामीणों ने जबाव नही दिया तो मंत्री ने मंच पर ही एसडीएम सोहागपुर और फूड इंस्पेक्टर को निर्देश देते हुए जल्द कैम्प लगाकर निराकरण की बात कही है। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार गरीबो की योजनाओं को निगल गई थी, इतना ही नही उन्होंने जिन योजनाओ की घोषणा किया था, वो आज तक जमीन पर दिखा ही नही।
{ वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पदाधिकारी भी मंंचासीन थें }

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता जैतपुर विधायक मनीषा सिंह ने किया। इस दौरान मंच पर कलेक्टर वंदना वैद्य, एसडीएम प्रगति वर्मा, सीईओ मुद्रिका पटेल, भाजपा जिला महामंत्री दीपक शर्मा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पूरी, जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ शर्मा, मंडल अध्यक्ष विपुल सिंह, रविकांत त्रिपाठी, रमाशंकर कुशवाहा, अनिल गुप्ता के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थें।
{ पिकनिक स्पॉट का उठाया लुफ्त }

कार्यक्रम के समापन के बाद पास में ही कपिलधार पिकनिक स्पॉट में भाजपा मंडल खैरहा के अध्यक्ष विपुल सिंह ने अतिथियों के लिए पिकनिक का आयोजन किया था, जहां अधिकारियों और जनप्रतिनिधयों ने पिकनिक के साथ हि भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया। मालुम है कि यह पहला मौका था कि शासन प्रशासन के शीर्ष व्यक्ति मंत्री, विधायक, जिलाधीश, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ आदि एक साथ प्राकृतिक सुंदरता से समृद्ध कपिलधार जलप्रपात पहुंचे थें।


Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
