गोरीमाटी मे आज तक नहीं पहुंची विकास की किरण ( बरसात में 4 महीने गांव में ही कैद रहते हैं ग्रामीण )

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (Ravi tripathi)
शहडोल जिला मुख्यालय से तकरीबन 46 किलोमीटर दूर सोहागपुर जनपद के ग्राम पंचायत धनौरा अंतर्गत ग्राम गोरीमाटी में आजादी के बाद से आजतक सड़क, व्यवस्थित बिजली और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं कराई जा सकी है, आवागमन के लिए ग्रामीणों को मुख्य सडक़ तक आने के लिए करीब 5 किलोमीटर तक दुर्गम जंगल और कीचड़ भरे मार्ग से गुजरना पड़ता है, वहीं बिजली के खंभे गांव के कुछ युवाओं ने स्वयं से लगा के जीआई तार से गांव में बिजली लाई है जोकि व्यवस्थित न होने के कारण दुर्घटना का संभावित कारण भी बना हुआ है। इसी तरह गांव में मात्र एक हैंडपंप है वह भी वर्षों से साफ नहीं किया गया और न हि उपचारित किया गया। ग्राम गोरीमाटी के बुजुर्ग ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मूलभूत सुविधाओं के न होने से गांव की लड़कियों की पढ़ाई छूट जाती है और लड़कों के शादी-विवाह आदि भी लगते-लगते ही टूट जाते हैं।
{बरसात में बच्चे नही जा पातें स्कूल}
धनौरा ग्राम पंचायत के गांव गोरीमाटी के बच्चों के लिए पास में कोई स्कूल नहीं है गांव के सभी बच्चों को हाई स्कूल बेम्हौरी या माध्यमिक स्कूल धनौरा जाने के लिए तकरीबन 4 से 5 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, वहीं गांव के बच्चे कहते हैं कि सड़क नही है, कीचड़ भरे दुर्गम मार्ग से स्कूल जाना पड़ता है, बरसात के दिनों मे तो कभी-कभार ही स्कूल जा पाते हैं क्योंकि खेतों मे पानी भरा होता है।
{बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सब बेहाल}
ग्रामीण बताते हैं कि बरसात के दिनों में गांव से बाहर निकलते हैं तो रात वहीं बितानी पड़ती है, बीमार पड़ने पर डॉक्टर नहीं आ सकतें और मरीज़ को गांव के बाहर अस्पताल ले जाना भी संभव नहीं हो पाता। खटिया या डोली में मरीजों को जैसे-तैसे अस्पताल ले जाना पड़ता है।
{गांव तक नहीं पहुंचते जन प्रतिनिधि}
गोरीमाटी के ग्रामीण बताते हैं कि गांवों में जनप्रतिनिधि और तमाम नेताओं के लिए वोट लेने के लिए उनके खासमखास लोग चुनाव के पहले पहुंचते हैं, लेकिन चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं।
{इनका कहना है}
हम धनौरा के सरपंच से गोरीमाटी के संबंध में चर्चा कर के कुछ योजना तैयार करते हैं, ग्रामीणों तक जल्द से जल्द मूल सुविधाएं पहुंच सकें इसका पूरा प्रायास किया जाएगा।
विधायक मनीषा सिंह
(जैतपुर विधानसभा क्षेत्र)

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
