दवाई के बाद बच्चों को खिलाया केक…… मेडिकल कालेज के शिशु वार्ड में डॉक्टर्स व स्टाफ ने भर्ती बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल, सादिक खान । सोमवार को जिले भर में जगह जगह बाल दिवस मनाया गया । इसी कड़ी में शासकीय बिरसा मुंडा चिकित्सा महाविद्द्यालय के शिशु रोग विभाग में भी डॉक्टर्स व स्टाफ द्वारा वहां भर्ती बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया । इस अवसर पर शिशु वार्ड में भर्ती बच्चों को वार्ड में एकत्र कर चिकित्सको व स्टाफ द्वारा केक मंगवाकर कटवाया गया। जिससे न केवल बीमार बच्चों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई बल्कि परिजनो ने भी चिकित्सको के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज के इस कार्यक्रम से बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान देखकर हमे ऐसा लग रहा है कि हमारे बीमार बच्चे मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए हैं। इसके लिए हम लोग शिशु वार्ड विभाग के समस्त चिकित्सको व स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करते है । वही बच्चें भी अस्पताल में जश्न जैसा माहौल देखकर काफी खुश हुए। उन्हें कुछ समय के लिए अपनी बीमारी का अहसास ही नही रहा ।निश्चित ही बाल मरीजो के बीच ऐसे कार्यक्रमो का सकारात्मक प्रभाव उनके मस्तिष्क पर पड़ता है । उक्त कार्यक्रम चिकित्सा महाविद्द्यालय के डीन डाक्टर मिलिंद सिरालकर के सानिध्य व शिशु रोग विभाग के एचओडी डाक्टर निशांत प्रभाकर के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित हुआ । जिसमें डाक्टर निशांत के साथ डाक्टर चित्रा शिरालकर, डाक्टर श्वेतलीना मंडवी, डाक्टर अंशिका मिश्रा के साथ साथ नर्सिंग स्टाफ ऑफिसर परवीन समेत भर्ती बच्चे व उनके परिजन शामिल रहे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
