खैरहा पुलिस ने 5000 के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (रवि त्रिपाठी)
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिये अभियान चला कर सख्त कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में नशा माफियाओं को नेस्तनाबूद कर दिया जायेगा। उन्होंने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को नशा माफियाओं के विरुद्ध बिलकुल भी रियायत नहीं बरतने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश में स्मैक, अफीम, गांजा, जहरीली शराब और अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध राज्य स्तर पर दिन-रात पुलिस-प्रशासन और नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा कार्यवाही की जा रही है पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देश से एडीजीपी डीसी सागर,
पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक अनुविभागीय अधिकारी धनपुरी अभिनव मिश्र के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना खैरहा में 13/10/2022 को आरोपी मुन्ना रजक पिता रामप्रसाद रजक निवासी अमराडंडी के साथ शारदा यादव पिता शंभू यादव उम्र 37 वर्ष निवासी लखवरिया रोड मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी के दौरान आरोपी मुन्ना रजक को 1 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया एवं एक अन्य आरोपी शारदा यादव पुलिस को देखकर मौका पाकर भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा 5000 का इनाम आरोपी शारदा यादव के गिरफ्तारी के लिए उद्घोषित किया था दिनांक 10/11/22 को सूचना मिली कि आरोपी लखबरिया के जंगल मे छिपा है, जिसमे तत्परता के साथ थाना प्रभारी खैरहा दिलीप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक रामनाथ, आरक्षक अमरशाय, सतीश चौरसिया के द्वारा फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की जिसमे वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा थाना खैरहा प्रभारी दिलीप सिंह एवं समस्त स्टाफ की सराहना की गई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
