बोलेरो से आए चोरी के 4 आरोपियों की करतूत का धनपुरी पुलिस ने खुलासा किया ( नंबर प्लेट में गोबर लगा के आए थें आरोपी)

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (रवि त्रिपाठी)
शहडोल के धनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम बेम्हौरी मे बसंत कुमार पांडे के घर बीते रात बोलेरो से आए चार कथित चोर जिसकी पूरी वारदात एक सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसके बाद मामल हाइप्रोफाइल हो गया जिसके बाद धनपुरी पुलिस ने इन हाई प्रोफाइल चोरों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 4 चोरों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
{बोलेरो के नंबर प्लेट में गोबर लगा के आए थें आरोपी}
दरअसल ये शातिर चोर पहले बसंत पांडे के परिवार को अपने बोलेरो वाहन से बुकिंग पर उमरिया ले गए थें, जिसके बाद प्लानिंग कर चोरी का असफल प्रयास किया। पुलिस को पता न चल सके, इसके लिए नंबर प्लेट पर गाय का गोबर लगा दिया था। इसके बावजूद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। धनपुरी थाना क्षेत्र के बेम्होरी निवासी बसंत पांडे 3 नवंबर को किराए पर एक बोलेरो वाहन हायर कर उमरिया गए थें, जिस बोलेरो वाहन में उमरिया गए थें, उसी गाड़ी के मालिक सुरेन्द्र महरा पिता परसादी लाल की नियत डोल गई और अपने 3 अन्य साथी राम सुजान वर्मा, सुनील बैगा और भूरा बैगा के साथ प्लानिंग कर उसी बोलेरो वाहन में सवार होकर बसंत कुमार पांडे के घर में चोरी की मंशा से दीवार फांद कर घुसे थें।
{घर वालों की आहट से भाग गयें थे आरोपी}
बसंत पांडे अपने घर में सो रहे थे, तभी रात 1 बजे के करीब तखत सरकाने की आवाज़ सुनकर पत्नी सुधा देवी पांडे की नींद खुल गई, जिस पर उन्होंने देखा कि 2 से 3 अज्ञात आदमी उनके आंगन मे हैं, वो घबराकर पति बसंत पांडे को जगाने लगी जिसके आहट से चोर तुरंत दीवार फांदकर भाग गए, उक्त पूरी वारदात बसंत पांडे के घर के सामने एक ग्रामीण के घर मे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसपर शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जांच का केंद्र बिंदु मानकर बोलेरो का पता लगाया जिसके बाद चारों आरोपियों का पता भी चल गया और थोड़ी सी मशक्कत के बाद सभी आरोपियों और संबंधित बोलेरो वाहन की धरपकड़ भी कर ली गई।
{अब ज्वालामुखी मंदिर मे हुई सेंधमारी की जांच मे भी जोर दिया जाए}
मालुम हो बेम्हौरी क्षेत्र के सबसे प्राचीन मंदिर में चोरी और सेंधमारी की घटनाएं लगातार बढ़ी हुई थी उक्त मामले के खुलासे के बाद चोरों में हड़कंप मची हुई है, ग्रामीणों मे चर्चा है कि अब धनपुरी पुलिस ज्वालामुखी मंदिर बेम्हौरी मे हुए चोरी की जांच में भी जोर लगाए तो क्षेत्र की एक और चर्चित चोरी का खुलासा हो सकता है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
