सड़क हादसे में सीएचओ की मौत, सबसेन्टर को छोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने दूर गांवों में लगाई जा रही ड्यूटी, परेशान हो रहीं महिला कर्मचारी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल,सादिक खान। सड़क हादसे में एक स्वास्थ्य अधिकारी की मौत हो गई । सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी त्रिवेणी उप स्वास्थ्य केंद्र खामी डोल में पदस्थ थी जिनकी सड़क हादसे में मौत हुई है। जानकारी के अनुसार सी एच ओ रविवार को ग्राम सिंदरी में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगा था । जहां उनकी ड्यूटी लगाई गई थी । अधिकारियों के लगातार फोन आने पर दबाव की वजह से वह ड्यूटी में जल्दबाजी के कारण सड़क हादसे का शिकार हो गई । जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई । पुलिस के अनुसार रविवार को यह हादसा उस समय हुआ जब वह अपने पति के साथ उप स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी । तभी सिंदरी गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर एक वाहन से जा टकराई जिसमें त्रिवेणी बाइक से नीचे गिर गई। हादसे में उनके सर में गंभीर चोट पहुंचने की वजह से उनकी मौत हो गयी । पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सीएमएचओ बनाते हैं दबाओ
कई संविदा कर्मियों का कहना है कि वह उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं लेकिन वरिष्ठ अधिकारी जैसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पांडे जब से जिले में आए हैं तब से लगातार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का सभी सीएचओ के ऊपर अनावश्यक दबाव बनाते रहते है। अपना सब सेंटर छोड़ उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अन्यत्र भेजा जाता है महिलाओं के साथ काफी दिक्कतें होती हैं लेकिन सीएचओ को आयुष्मान कार्ड बनाने में लगा दी जा रही है ।जिससे उन्हें रोज अपने सब सेंटर से दूर कैंप में जाकर आयुष्मान कार्ड बनाना पड़ता है घटना के बाद संविदा कर्मियों में काफी नाराजगी भी है।
कुछ देर पहले ही ग्रुप में डाली थी फोटो
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों पर इतना ज्यादा अधिकारियों का दबाव बना रहता है कि वह अपने काम पर पहुंचते ही ग्रुप में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करना पड़ता है जैसे कि घटना की कुछ देर पहले ही आयुष्मान कार्ड बनाने की कुछ तस्वीरें मृतक सीएचओ ने अपने मोबाइल से अपने ग्रुप में डाल कर अधिकारियों को अपनी तैनाती की जानकारी से अवगत कराया था

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
