वार्ड वासियो की सेवा ही मेरा धर्म : विधि रामसागर,वार्ड नम्बर 7 में पार्षद ने कराया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। नगर पालिका चुनाव होने के बाद कुछ जीते पार्षद तो अपने काम में जीत होने के दूसरे दिन से ही लग गए हैं वही कई पार्षदों का तो पता ही नहीं चल रहा है। इसी कड़ी में मिसाल पेश करते हुए वार्ड नंबर 7 की विजई पार्षद विधि रामसागर सिंह (बबुआ) के द्वारा रविवार को वार्ड में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गयक। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा वार्ड के लोगों की विभिन्न प्रकार की जांच की जा रही है एवं उन्हें जरूरी दवाइयां में उपलब्ध कराने का टीम के द्वारा काम किया जा रहा है। वार्ड पार्षद विधि रामसागर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने अपने वार्ड की जनता से कई सारे वादे किए हैं जिस बातों में उन्हें खरा उतरना है । जिसको लेकर वह अपने वार्ड के लोगों की सबसे पहले तो स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए एक जांच शिविर का रविवार को आयोजन करा रहे है । जिसमें संभाग के जाने-माने डॉक्टर डॉ एके श्रीवास्तव ,डॉक्टर सुनील हथगेल, डॉक्टर बृजेश पटेल सहित कई चिकित्सको ने वार्ड वासियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया । तथा लोगो को दवाइयां उपलब्ध कराई गयी। शिविर में दोपहर 12 बजे तक 105 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका था। पार्षद विधि रामसागर ने बताया कि लगातार वार्ड की जनता के फायदे के लिए वह काम करेंगी तथा इसी प्रकार आगे भी वह जनहित के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
