पुलिस से बदला लेने परिजनो से शिकायत करा रहा जेल में बन्द आरोपी,नशीली दवाइयों की तस्करी के मामले में फरार आरोपी को धनपुरी थाना पुलिस ने किया था बीते सप्ताह गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल । नशीली दवाइयों का सौदागर व कोयलांचल में इसका कारोबार चलाने वाले महीनों से फरार चल रहे आरोपी के पकड़े जाने के बाद अब गिरफ्तार आरोपी अपने परिजनों के माध्यम से पुलिस के खिलाफ ही आरोप लगाने की साजिश जेल के अंदर से रच रहा है । ताकि वह अपनी गिरफ्तारी का बदला पुलिस से ले सके । इसके लिए आरोपी द्वारा धनपुरी थाना पुलिस की कार्यशैली को लेकर झूठी शिकायत आला पुलिस अधिकारियों के समक्ष कराई गई है ।
क्या है मामला
पुलिस अधीक्षक महोदय, शहडोल द्वारा शहडोल जिले में मादक पदार्थो, नशीली दवाईयों तथा गुण्डा बदमाशो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के ” आपरेशन प्रहार के तहत बीते 23.अप्रैल 2022 को आरोपी .महेन्द्र साहू उर्फ जानू साहू पिता दादूराम साहू उम्र 26 साल निवासी सरईकापा 2. कपिल उर्फ छोटू महरा पिता हजारीलाल महरा उम्र 22 साल निवासी सरईकापा 3 राहुल सेन पिता छोटेलाल सेन उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 17 कब्रस्तान रोड धनपुरी 4.निखिल बैगा पिता विनोद बैगा उम्र 19 साल निवासी सरईकापा के कब्जे से 406 नग नशीली दवाई कफ सिरप, 4 नग मोबाइल, एक टाटा इंडिगो कार तथा एक देशी पिस्टल सहित लाखो का मसरूका जप्त जप्त किया गया था ।
रीवा से लाए थे नशीला कफ सिरप
आरोपियो से पूछताछ करने पर बताया गया कि आरोपियों ने उक्त माल अजय मिश्रा, सिब्बू उर्फ शिवम दोनो निवासी सरईकापा, प्रियांशु सिंह राणा निवासी धनपुरी तथा लालजी केवट निवासी बुढ़ार के लिये दिनेश कुशवाहा निवासी रीवा से खरीदकर लाना बताये थे। जिसके बाद आरोपियों के विरूद्ध धारा 8,21,22,29 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधि., 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी ।
अजय काट रहा था फरारी
मामले में आरोपी अजय उर्फ चंद्रकांत मिश्रा पिता दीपनारायण मिश्रा उम्र 26 साल निवासी सरई कापा का घटना दिनांक से लगातार फरार था । पुलिस अधीक्षक द्वारा उसकी गिरफ्तारी हेतु 2500 रूपये की ईनाम की उद्घोषणा की गई थी । पुलिस द्वारा लगातार उसकी तलाश की जा रही थी । जिसके बाद आखिरकार बीते सप्ताह 19 अक्टूबर को आरोपी अजय मिश्रा उर्फ चंद्रकांत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय पेश किया गया । जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया था ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
