फसलों के बीच खेत मे लह लहा रहे थे गांजे के पौधे ….. सूचना मिलने के बाद बुढ़ार पुलिस ने किया जप्त, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल,सादिक खान । बुढार क्षेत्र के ग्राम कनवाही के चौकी टोला में खेत में गांजे की खेती होने की सूचना के बाद घटनास्थल पहुंच पुलिस ने मौके से खेत में लगे 40 नग गांजे के हरे पेड़ जप्त कर लिए हैं। इस संबंध में बुढार थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि क्षेत्र के कनवाही चौकी टोला से खेत में गांजे की खेती की जानकारी मुखबिर से मिली थी । सूचना मिलने पर थाना प्रभारी श्री मिश्रा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पहुंच पुलिस की आंख खुली की खुली रह गई क्योंकि मुखबिर ने पुलिस को जो भी बताया था वह पूरी तरीके से सत्य निकला और पुलिस ने गांजे की खेती देखकर खुद हैरान रह गई पुलिस ने गांजे के हरे पेड़ों को उखाड़ कर जप्त तक कर लिया है। 3 आरोपियों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों ने जहां गंजे की खेती की थी वहां लोगों का कम आना जाना रहता है आरोपियों ने खेत में अन्य फसलों के बीच गांजे के पेड़ लगा रखे थे एक पेड़ का वजन लगभग 10 किलो बताया गया है। नजदीकी गांव में गांजे की खेती थी जिसकी पुलिस को एक भी भनक नहीं थी मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन गांजे हरे पेड़ों को जप्त कर आरोपी दिनेश सिंह , राम लखन द्विवेदी, मुनेश तिवारी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा के साथ सहायक उपनिरीक्षक गया प्रसाद कनौजिया व अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
