अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की आईजीएनटीयू इकाई ने रक्तदाता डायरेक्टरी अभियान का किया आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Shahdol (Ravi tripathi)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सेवार्थ विद्यार्थी गतिविधि (SFS) द्वारा देशभर में चलाए जा रहे रक्तदाता डायरेक्टरी अभियान के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक इकाई के द्वारा रक्तसमूह परीक्षण कैंप विश्वविद्यालय परिसर में स्थित डिस्पेंसरी में लगाया गया, शिविर को सफल बनाने में सहायक मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर अपनी टीम के साथ उपस्थित थें।
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ऋतुराज पटेल ने बताया की यह अभियान पूरे देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में चलाया जा रहा है, जिसमें छात्र छात्राओं का ब्लड ग्रुप परीक्षण करके उनका पंजीयन कर ब्लड डायरेक्टरी बनाने का प्रावधान है ताकि जरूरतमंद को कभी भी खून की आवश्यकता पड़ने पर, आसानी से संबंधित रक्त समूह के दानदाता से संपर्क किया जा सकें अभियान के तहत् किए गए उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने योगदान देते हुए अपने-अपने रक्त समूह का परीक्षण और पंजियन कराते हुए जनहित और राष्ट्रहित के कार्य में योगदान सुनिश्चित किया।
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋतुराज पटेल, जिला संयोजक आयुष राय, कार्यकर्ता अभिषेक सिंह परिहार, विशाल, वेंकटेश एवं सभी सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थें।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
