जनहित के मुद्दे पर परिषद में पार्षद सुकृति सिंह ने उठाई आवाज,नपा की दूसरी बैठक रही हंगामेदार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल । नगर पालिका परिषद धनपुरी की दूसरी बैठक में जहां एक और सफाई के मुद्दे को लेकर जहां जमकर हो हल्ला व हंगामा मचा , वहीं दूसरी ओर वार्ड नंबर 5 की कांग्रेस पार्षद सुकृति सिंह ने जनहित के मुद्दे उठाते हुए कहा कि पिछले बैठक में जो नगर में पाइप लाइन के वजह से गड्ढे हो गए थे उसे भरने का मुद्दा उन्होंने उठाते हुए इसे भरने के लिए उन्होंने कहा था । जिस पर नपा अध्यक्ष ने इसे जल्द से जल्द ठीक कराने की बात कही थी। मगर अभी तक गड्ढे जस के तस बने हुए हैं । उक्त गड्ढो के कारण आमजन के आवागमन में काफी अवरोध उत्त्पन्न हो रहा है। पार्षद श्रीमती सिंह ने कहा कि इसके अलावा उन्होंने भीषण गर्मी में नपा द्वारा राहगीरों को पानी पिलाने के लिए खोले गए सार्वजनिक प्याऊ में काम करने वाले गरीबो को आज तक वेतन नहीं दिए जाने की बात उठाई । जिस पर कहा गया कि एक-दो दिन में उनका वेतन दे दिया जाएगा । इसके अलावा श्रीमती सिंह से नगर पालिका में कार्य कर रहे उन कर्मचारियों की,जिनकी कार्य के दौरान आकामिक मृत्यु हो गई है ,उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने का भी मुद्दा उठाया था जिस पर परिषद ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए 3 सदस्यों को तत्काल नौकरी मुहैया कराई है । जिससे मृत कर्मचारियो के परिवार ने पार्षद श्रीमती सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
