SECL सीएमडी डाॅ. प्रेमसागर मिश्रा आईएमई जर्नल डायमंड जुबली अवार्ड से नवाजे गएं

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (रवि त्रिपाठी)
प्रतिष्ठित ‘द इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल’ द्वारा माइनिंग यूथ कांक्लेव- 2022 के अवसर पर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा को आईएमई जर्नल डायमंड जुबली अवार्ड से नवाजा गया है।
रविवार को इण्डिया इंटेरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह अवार्ड प्रदान किया गया। डॉ प्रेम सागर मिश्रा को यह सम्मान भूमिगत खदानों में खनन के बहुविध तकनीक के नियोजन व प्रसार में उनके योगदान के लिए दिया गया है।
आईएमई संस्थान पिछले 6 दशकों से संचालित है। इस अवसर पर कोयला मंत्रालय भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव वीके तिवारी, आईएमई के शीर्ष अधिकारी, कोल इंडिया की सब्सिडियरी कम्पनियों के सीएमडी गण सहित गणमान्य जन उपस्थित थें।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
