अवैध कब्जाधारियों की लिस्ट मांग के क्यों चुप बैठ गयें टीआई शुक्ला? (बंगवार के अवैध कब्जाधारियों का मामला)

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (रवि त्रिपाठी)
एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र की बंगवार श्रमिक काॅलोनी में श्रमिक परिवारों से ज्यादा संख्या अवैध कब्जाधारियों की निकल के आई है, बीते दिन एक आरटीआई से खुलासा हुआ कि 60 श्रमिक आवासों मे अवैध तौर पर कब्जा किया गया है, इनमें से अधिकांश अवैध कब्जाधारी यहां सिर्फ रह ही नहीं रहे हैं, बल्कि बंगवार, बेम्हौरी, गरफंदिया आदि क्षेत्रों में चोरी और नशीले पदार्थों की विक्री को भी अंजाम दे रहे हैं। काॅलरी प्रबंधन की दया कहें या अपंगता! जो कि सख्ती के साथ अपने श्रमिक आवासों से अवैध कब्जा नहीं हटा पा रही है, छोटे-मोटे अधिकारियों की बात छोड़िए सबएरिया मैनेजर रैंक के अधिकारियों के पसीने सिर्फ इस बात से छूट जाते हैं कि अवैध कब्जा हटाया कैसे जाएं? बीते दिनों धनपुरी थाना (प्रभारी) रत्नाम्बर शुक्ला ने भी अवैध कब्जा धारियों की लिस्ट काॅलरी प्रबंधन से मांग के ले गयें हैं, लेकिन कार्रवाई शुन्य है, या जानबूझकर शुन्य कर दी गई है, यह जांच का विषय है?
{मतदाता सूची मे सैकड़ों फर्जी मतदाताओं की आशंका}
ज्ञात हो कि बंगवार काॅलोनी में सैकड़ों मतदाता अवैध कब्जा के तौर पर रह रहे हैं यानी इनका कोई वैध दर्ज पता नहीं, यानी इनकी मतदाता सूची में जो पता दर्ज है वो इनका कोई वैधानिक पता नहीं कहा जा सकता, क्यों कि न ये काॅलरी के श्रमिक हैं और न हि इन्हें काॅलरी ने आवास दिया है। मतदाता सूची की कार्य में लगे कर्मियों की गलती है, या नहीं है, यह भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि यहां दर्जनों ऐसे मतदाता दर्ज हैं जो रिटायरमेंट के बाद अपने पुस्तैनी गांव या यहीं आसपास किसी नगर में बस गए हैं, इसके बाद भी उनका नाम यहां की मतदाता सूची में दर्ज है। माना जा रहा है कि चल रहे नगरीय निकाय चुनाव के बाद प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष इस समस्या को रखने के लिए कुछ प्रतिनिधि दस्तावेज तैयार कर हैं, क्योंकि जिला प्रशासन के अधिकारियों के हस्तक्षेप पर ही इतनी बड़ी गड़बड़ी का खुलासा और संलिप्त लोगों पर कार्रवाई हो सकती!
{गरफंदिया आंगनवाड़ी के टंकी चोरों का पता नहीं}
ग्रामीण बताते हैं कि गरफंदिया आंगनवाड़ी केन्द्र से पानी की टंकी चोरी की शिकायत दर्ज कराए दो महीने हो रहे हैं लेकिन अभी तक चोर, पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं, ग्रामीण बताते हैं कि पानी टंकी की चोरी किसी बाहर के चोर ने नहीं की, गांव के ही कुछ चोर इस चोरी में सामिल हैं, जिनतक पुलिस अभी नहीं पहुंच पाई है! या नहीं पहुंचना चाहती? बेम्हौरी जल जीवन मिशन की टंकी से करीब 60 मीटर काॅपर केविल चोरी हो गई थी जिसके चोरों का पता लगाना तो दूर की बात है शिकायत की रिसीविंग भी नहीं दी गई। यानी शहडोल एडीजीपी अक्सर निर्देश देते हैं कि चोरी आदि के मामलों में कोई भी शिकायतकर्ता बगैर पावती के नहीं जाना चाहिए, और इधर धनपुरी थाना प्रभारी ने इतने सख़्त इमानदार और कर्मठ पुलिस अधिकारी के निर्देश को ही धनपुरी थाने मे सिर के बल खड़ा कर रखा है?
{धिरौल-पटना से आ रही कोरेक्स की खेप!}
ग्रामीणों और यहां के नशेड़ियों में चर्चा है कि बेम्हौरी बंगवार क्षेत्र में धिरौल और पटना से कुछ युवा विक्रेता एक बार में 10 से 15 सीसी कोरेक्स लेकर आते हैं और प्रतिदिन के तय ग्राहकों को देकर जाते हैं! दिन-दोपहर-रात कोई न कोई नशेड़ी या विक्रेताओं का करीबी बेम्हौरी बस स्टैंड जैसे आदि मुख्य जगहों में आर्डर लेने को लिए भी बैठा रहता है!

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
