श्रद्धा महिला मण्डल के मार्गदर्शन मे सुरभि महिला समिति द्वारा सोहागपुर हाउस मे जरूरत मंदों को बांटे गएं वाॅकर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (रवि त्रिपाठी)
श्रद्धा महिला मण्डल के मार्गदर्शन में सुरभि महिला समिति ने एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के सोहागपुर हाउस मे बीते गुरुवार 29 सितंबर को अमराडंडी स्कूल के 20 बालिकाओं को टिफिन सेट, स्वल्पाहार आदि का वितरण किया, कार्यक्रम में अमराडंडी स्कूल की शिक्षिका भी उपस्थित थीं। साथ ही धनपुरी पुरानी बस्ती के चार लोगों को वाॅकर का वितरण किया गया, वाॅकर पाने वालों में से काशी प्रसाद 75 वर्ष, राम सेवक 70 वर्ष, रामप्रसाद 80 वर्ष, मोतीलाल 78 वर्ष हैं जिन्हें चलने-फिरने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
ज्ञात हो कि उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षा एसईसीएल सोहागपुर की प्रथम महिला अपर्णा श्रीकृष्णा थीं, जिनके साथ महिला मण्डल की 13 सदस्यीय टीम संगीता सिन्हा, सोमवती मिश्रा, सीमा सहाय, नूतन शर्मा, उर्मिला सिंह, ऊषा शर्मा, मनीषा घोष, सरोज चौरसिया उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में बंगवार उपक्षेत्र के नवनीत सिंह की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
{बालिकाओं से किया संवाद}
उक्त कार्यक्रम में महिला मण्डल की अध्यक्षा अपर्णा श्रीकृष्णा ने स्कूल के छात्राओं से सहजता से संवाद करते हुए पढ़ाई-लिखाई के संबंध मे चर्चा की एवं अपने स्कूल समय के संस्मरण छात्रों के साथ साझा किएं। कार्यक्रम की अध्यक्षा अपर्णा श्रीकृष्णा कहा कि समिति का मकसद जरूरतमंदों की मदद के लिए जो सहयोग की आवश्यकता होती है. वह समिति पूरा करने का प्रयास करती है। यह कल्याणकारी सेवाएं हर माह किसी न किसी रूप में समाज में अपेक्षित लोगों तक पहुंचाई जाती है। उन्होंने यह भी कहा की हम सब का प्रयास है की समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्तियों के चेहरे में मुस्कान ला पाएं यही हमारे उद्देश्यों की सफलता होगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
