मेडिकल कालेज में चौथे एमबीबीएस बैच के प्रवेश की राह हुई आसान,राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली द्वारा बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल को प्रदान किया गया थर्ड रिनिवल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल । राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली द्वारा बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल को तृतीय रिनिवल प्रदान कर दिया गया है जिससे अब यहां एमबीबीएस कोर्स के चौथे बैच के दाखिले का रास्ता साफ़ हो गया है | यह बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल हेतु हर्ष का विषय है | विदित हो इससे पहले के बैच वाले एबीबीएस छात्र छत्राएँ सुचारू रूप से यहां अध्यन कर रहे है । साथ ही संभाग वासियो को भी मेडिकल कालेज की सौगात मिलने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से काफी राहत मिल रही है । मेडिकल कालेज के डीन डाक्टर मिलिंद सिरालकर के कुशल मार्गदर्शन में स्त्रीरोग, आर्थोपेडिक, सर्जरी , दन्त समेत अन्य विभागों का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है। वर्तमान समय यहां लगभग 5 सौ सेे भी अधिक मरीज पहुच रहे है । जिन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं यहां प्राप्त हो रही हैं। वही एमबीबीएस में अध्यनरत छात्र छात्राओं की कक्षाएं भी सुचारू रूप से चल रही हैं। रिनीवल के बाद फिर से 100 नए एमबीबीएस के विद्द्यार्थियो के प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। डीन डाक्टर सिरालकर के कुशल नेतृत्व क्षमता का ही नतीजा है कि इतने कम समय मे इस नए मेडिकल कालेज की स्वास्थ्य सेवाओं में दिन प्रतिदिन उन्नति हो रही है। वही यहां पदस्थ चिकित्सीय अमला भी डीन डाक्टर सिरालकर का भरपूर सहयोग कर रहा है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
