धनपुरी ज्वालामुखी मंदिर में हिन्दू जनजागरण समिति की बैठक संपन्न (नवरात्र धूमधाम से मनाने के संबंध में हुई चर्चा)

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (रवि त्रिपाठी)
कोयलांचल के साथ-साथ पूरे जिले के आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र माँ ज्वालामुखी मंदिर धनपुरी में हिन्दू जनजागरण संचालन समिति को बैठक नवरात्र पर्व को देखते हुए समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र सिंह पवार की अध्यक्षता में शनिवार 24 सितंबर को आयोजित की गई जिसमे धनपुरी नगर के समस्त जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया साथ ही नगर के प्रबुद्धजनों ने अपने सुझाव समिति के समक्ष रखें।
(सारी व्यवस्थाएं पूर्ण दिव्यता भव्यता का समागम देखने को मिलेगा)
समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह पवार ने कहा कि अबकी बार नवरात्र का पावन पर्व बड़ी ही दिव्यता और भव्यता के साथ मनाया जाएगा माँ के दरबार में सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं जिससे आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े यहां माताओं बहनों के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी साथ ही नवरात्र के दौरान पूजा कथा इत्यादि के लिए भी समिति के द्वारा उचित प्रबंध किए जाएंगे, मंदिर की साज सज्जा रख रखाव व्यवस्था एवम् साफ सफाई की व्यवस्था हेतु समिति केे काार्यकर्ता रहेंगे जो की श्रद्धालुओं के सेवा में तत्पर रहेंगे, समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र सिंह पवार ने कहा को किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा जिससे की अवांछित और असमाजित तत्व मंदिर परिसर से दूर रहें सारी व्यवस्थाएं लगभग दुरुस्त कर ली गई हैं 26 सितंबर दिन सोमवार से नवरात्र पर्व के शुभारंभ पर समिति ने समस्त नगर वासियों और जिले वासियों से माँ ज्वालामुखी मंदिर धनपुरी पहुंचकर दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करने की इच्छा अभिव्यक्त करी है।
(इनकी रही उपस्थिति)
नवरात्र पर्व को लेकर आयोजित की गई बैठक में मुख्य रूप से नगरपालिका परिषद धनपुरी के उपाध्यक्ष एवम समाजसेवी हनुमान प्रसाद खंडेलवाल बैठक में समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह पवार निवर्तमान अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह सेंगर संरक्षक पार्षद आनंदमोहन जायसवाल, राम सिंह गहरवार, संतोष मेहरा, संतोष सिंह सेंगर, पार्षद एवं सभापति भोला पनिका, पार्षद एवं सभापति स्कंद सोनी, पूरन लोधी, भूपेंद्र सिंह, दीपू पिंटू पटेल, दीपक पटेल, रमेश गुप्ता, अजय जायसवाल, शैलेश गुप्ता, जवाहर जसवानी, लवकुश तिवारी, सुभाष गुप्ता, संतोष सिंह सेंगर, युवा पत्रकार अजय नामदेव, नारायण गुप्ता, अंकित गुप्ता, राज सिंह बघेल, रामअवतार शर्मा, राम लाल लोधी, शंकर लोधी, बरातू लोधी, गोल्डू सोनी, संतोष गुप्ता, हेमंत गुप्ता, संजू उर्मलिया, हीरालाल विश्वकर्मा, योगेंद्र लोधी, रमेश लोधी, मोहन लोधी, रवि सिंह सेंगर, निक्की तिवारी, रोशन पनिका इत्यादि सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
