पार्टी प्रत्यासियो पर भारी पड़ रही है निर्दलीय उम्मीदवार बकरीदन,, वार्ड क्रमांक 5 में निर्दलीय प्रत्याशी के साथ वार्ड वासियों ने निकाली रैली, मिला अपार जन समर्थन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। नगरीय निकाय चुनाव को अब कुछ घण्टे बचे है । आगामी 27 सितम्बर को होने वाले नपा चुनाव के प्रचार प्रसार का शोर गुल आज शाम 5 बजे थम जाएगा । इससे पहले इन चंद बचे हुए समय का प्रत्यासी पूरा पूरा उपयोग कर रहे है। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच से निर्दलीय प्रत्यासी के समर्थन में शनिवार की दोपहर एक भव्य रैली निकाली गई है। रैली वार्ड नंबर 5 विभिन्न गलियों से होकर गुजरी । रैली में भारी संख्या में वार्ड वासी शामिल रहे प्रबल प्रत्याशी बकरीदन निशा निर्दलीय प्रत्याशी हैं जिन का चुनाव चिन्ह कैमरा है। वह लगातार जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील कर रही हैं । बीते शनिवार को वार्ड वासियों से आशीर्वाद लेने के लिए वार्ड के विभिन्न लोगों के साथ बकरीदन निशा पति शकील खान के द्वारा वार्ड के गलियों से होकर एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। वार्ड नंबर 5 से निर्दलीय प्रत्याशी बकरीद निशा को लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। अन्य प्रयासियो की अपेक्षा इनकी स्थिति वार्ड में कॉफी बेहतर व मजबूत नजर आ रही है। सदैव लोगो के सुख दुख में सहभागिता निभाने वाली निर्दलीय प्रत्याशी बकरीदन निशा , जिन का चुनाव चिन्ह कैमरा है, इन्हें वार्ड वासियो का भरपूर सहयोग मिला रहा है । इनके पति शकील खान भी समाज सेवा के कार्य में वर्षो से सक्रिय है। अच्छी छवि रखने वाले प्रत्याशी के पति की वजह से प्रत्याशी की स्थिति वार्ड में और बेहतर हो गई है। इसलिए लोग राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की अपेक्षा बक़रीदन निशा को ज्यादा सहयोग कर अपना मत देने की बात कर रहे है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
