नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7440551111 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक मे एनएसएस स्थापना दिवस पर कार्यक्रम संपन्न – नारद वेब

नारद वेब

Latest Online Breaking News

जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक मे एनएसएस स्थापना दिवस पर कार्यक्रम संपन्न

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

-Shahdol (Ravi Tripathi)

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में 24 सितंबर को आयोजित एक दिवसीय स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत कार्यशाला तथा एनएसएस स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटन समारोह में कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य राष्ट्र को शीर्ष पर ले जाना है। उन्होंने कहा कि सफाई केवल एक दिन का काम नहीं है बल्कि जीवन का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमें संवेदनशील बनाती है और सफाई और स्वच्छता की आदत को अपनाना हमारी सामाजिक संवेदनशीलता का भी संकेतक है। स्वच्छ पर्यावरण, सतत जागरण हमारी उन्नति का भी आधार होता है। कुलपति प्रो त्रिपाठी ने कहा कि यह स्वयंसेवक ही हैं जो स्वच्छता, पर्यावरण रक्षा का संकल्प गांव-गांव लेकर जाते हैं। उन्होंने एनएसएस दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि विरोध नहीं अनुरोध के साथ लोगों तक स्वच्छता का संदेश लेकर जाएं।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की प्रथम महिला शीला त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता के संदेश को जीवन का हिस्सा बनाएं। हम जब शुद्ध विचारों के साथ समाज में जाएंगे तो सारा परिवेश अपने आप शुद्ध हो जाएगा।

 

{ध्येय वाक्य ‘मै नहीं  आप’}

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र की अध्यक्षता करते हुए अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. आलोक श्रोत्रिय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य ‘मै नहीं आप’ इसे विशिष्ट, विकास और सेवा भाव विकसित करने की पाठशाला बनाती है। कार्यक्रम को छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो भूमिनाथ त्रिपाठी और पत्रकरिता और व्यावसायिक शिक्षा संकाय प्रमुख प्रो. मनीषा शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवम् राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय, भोपाल से आए युवा अधिकारी दीपेंद्र उपाध्याय ने स्वयंसेवकों को सोशल मीडिया के महत्व की जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की संकल्पना को विस्तार से समझाया। इंटरैक्टिव सत्र में एनएसएस गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को समाज सेवा के लिए तत्पर रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का परिचय एनएसएस समन्वयक प्रो राघवेंद्र मिश्रा ने प्रस्तुत किया। संचालन संस्कार जैन और विभिन्न सत्रों मे डाॅ अभिषेक बंसल, डाॅ कुंजबिहारी सुलखिया, डाॅ शिवाजी चौधरी, डाॅ रामभूषण तिवारी, डाॅ देवी प्रसाद सिंह, डाॅ कीर्ति ने स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों सहित प्रो एनएचएस मूर्ति, डाॅ देश दीपक चौधरी, डाॅ बासु चौधरी, डाॅ राघव प्रसाद परुआ, डाॅ कृष्णमणि भगवती, डाॅ कृष्णमुरारी सिंह, विनोद वर्मा, हरीशचंद्र विश्वकर्मा, प्रवीण परतेती, आकाश द्विवेदी एनसीसी कैडेट, और एनसीसी अधिकारी डाॅ जितेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थें। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं मे विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

March 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031