बोड़री मे लाखों की लागत से बनी पानी टंकी शोपीस बनकर रह गई (ठेकेदार पर मनमानी का आरोप)

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Shahdol (Ravi tripathi)
जिले के सोहागपुर जनपद अंतर्गत ग्राम बोड़री में नल-जल से बनाई गई पानी की टंकी के संबंध में ग्रामीणों ने शिकायत की है कि टंकी से जल आपूर्ति का काम आए दिन बंद रहता है, जिससे ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, शिकायत पत्र में कहा गया कि योजना का कार्य पी.एच.ई. विभाग द्वारा अधिकृत ठेकेदार रावेन्द्र गुप्ता के माध्यम से लगभग एक वर्ष पूर्व कराया जाकर कुछ ग्राम वासियों के घरों में कनेक्शन किया गया है तथा टेस्टिंग के रूप में चार-पांच दिन एक-एक घण्टे सुबह पानी की सप्लाई की गई थी, जिसके दौरान ग्राम पंचायत के अन्तर्गत कई जगहों में पाईप लाईन लीकेज था और पूरे ग्राम के बस्ती मार्ग में पानी बहता था। ऐसी स्थिति में उसी समय से ठेकेदार रावेन्द्र गुप्ता ने कार्य बंद कर अपनी सभी सामग्री लेकर ग्राम बोड़री से चले गये एवं यह भी कहा गया कि मैं उक्त कार्य छोड़ दिया हूँ। उक्त कार्य को अब आगे दूसरा ठेकेदार करायेगा।
उक्त योजना की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु आवेदक (उप सरपंच ग्राम पंचायत बोडरी) ने 1 सितंबर 2022 को पी.एच.ई. विभाग जिला शहडोल के कार्यालय जाकर संबंधित एस.डी.ओ. एवं अपने क्षेत्र के प्रभारी उपयंत्री से निवेदन किया, तब उनके द्वारा ठेकेदार रावेन्द्र गुप्ता को नल-जल योजना बंद होने के कारण जानकारी प्राप्त कर उसे चालू किये जाने का निर्देश अपने मोबाईल फोन से दिया गया, परन्तु उक्त ठेकेदार की जिम्मेदारी दो वर्ष तक मेन्टेनेंस करने की होने के बाद भी अभी तक उक्त योजना को चालू नहीं किया गया है जिससे ग्रामीणजन उक्त सुविधा से वंचित हैं।
(चोर बन रहें विकास में बांधा)
इस संबंध में संबंधित ठेकेदार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीते दिनों मेन वाॅल्व चोरी हो गई थी, जिससे जल आपूर्ति प्रभावित हुई थी, आज ही वाॅल्व लगा दी गई है, अब जल आपूर्ति भी जल्द शुरू कर दी जाएगी।
(लो-वोल्टेज से मोटर जलने का खतरा)
बताया गया कि बोड़री में आए दिन लो-वोल्टेज की समस्या रहती है, दो फेस लाइट मिल पाना भी मुश्किल होता है, जबकि उक्त नलजल की टंकी में लगा मोटर 3 फेस का है, जिससे अक्सर मोटर जलने का खतरा रहता है।
ग्रामीणों एवं पंचायत के जन प्रतिनिधियों की मांग है कि जब शासन ने लाखों रुपए खर्च किए हैं तो उसका उपयोग भी होना चाहिए, ग्रामीणों ने पानी टंकी में व्यवस्थित विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ नियमित संचालन के लिए पंचायत या पीएचई की जिम्मेदारी तय करने की मांग की है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
