निर्दलीय प्रत्याशी पुरी ताकत के साथ उतरी मैदान में, वार्ड नंबर 5 में जनसंपर्क शुरू

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल।नगरपालिका के होने वाले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी भी पुरी ताकत के साथ समर्थन जुटाने में जुट गए है। अनेक वार्डो में पैरासूट उम्मीदवार का मुददा भी हावी है। दूसरे वार्डो के उम्मीदवारों का खुलकर विरोध भी हो रहा हैं। मतदाताओं का कहना है कि नगर पालिका चुनाव उनके वार्ड का है और मुहल्लों का है, वार्ड वासियों का मानना है कि छोटी-बड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए उनके बीच का ही प्रत्याशी चुना जाए, जिससे वह अपना काम करा सकें। ऐसे में प्रत्याशी अगर दूसरे वार्ड का निवासी होगा तो समस्या बताने के लिए वार्ड वासी को उन्हें ढूंढना पड़ेगा। चुनावी माहौल के साथ साथ अलग-अलग वार्ड में मतदाताओं के बदले रुख से राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवारों को मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हर वार्ड में पैराशूट उम्मीदवारों के खिलाफ मतदाता खुलकर सामने आए हैं और विरोध भी कर रहे हैं।नगर पालिका परिषद शहडोल के वार्ड क्रमांक 5 के निर्दलीय प्रत्याशी बकरीदन निशा लगातार जनसंपर्क में लगी हुई हैं। महिलाओं की टोली उनके साथ वार्ड के विभिन्न स्थानों पर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे है।बकरीदन निशा, पति शकील खान छब्बू सामाजिक कार्य को लेकर मतदाताओं के बीच जा रहे है। माना जा रहा है कि पति पत्नी दोनों की छवि अन्य पर भारी पड़ सकती है। अन्य वार्डो में भी निर्दलीय जोर शोर से मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
