1 दिन में 311 यूनिट ब्लड संग्रहित करने वाली सांझी रसोई जबलपुर में सम्मानित, रक्त मिलन समारोह में किया गया संस्था के लोगों को सम्मानित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल।पीड़ित मानवता की सेवा और सामाजिक कार्यों में अग्रणी नगर की संस्था सांझी रसोई अब अपनी पहचान प्रदेश स्तर पर भी बना चुकी है। जबलपुर में 18 सितंबर को आयोजित रक्त मिलन समारोह के दौरान शहडोल की सांझी रसोई को सम्मानित किया गया । यह सम्मान संस्था को रक्तदान जैसे मानवीय कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए किया गया।रक्तमित्र मिलन मे थैलासीमिया जनजागरण समिति, दिशा वेलफेयर समिति, अनुश्री वेल्फेयर सोसायटी द्वारा टीम सांझी रसोई को सम्मानित किया गया। सांझी रसोई द्वारा शहडोल का सबसे बड़ा ब्लड डोनेशन कैंप 27 जुलाई 2022 को लगाया गया, जिसमें 311 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। शहडोल का सबसे बड़ा ब्लड डोनेशन कैंप था।गौरतलब है कि सांझी रसोई मुफ्त में और फिर नाममात्र के ₹10 के शुल्क में गरीबों को भरपेट भोजन देने का कार्य शुरू किया था जो आज भी जारी है। अब तक 8 लाख से अधिक लोगों को भोजन कराया जा चुका है। कोरोना काल मे संस्था के लोगों ने जरूरतमंदों तक भोजन और आवश्यक सामग्री पहुंचाने का कार्य किया था। संस्था को ऐसे मानवीय कार्य के लिए अनेकों बार सम्मानित किया जा चुका है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
