हर साल जन्म दिन पर लगाए एक पौधा: सिंह,प्रधान मंत्री के जन्म दिवस पर वनपरिक्षेत्र कार्यालय गोहपारू में अधिकारियों व कर्मचारियों ने रोपे पौधे

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हडोल ,सादिक खान । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शनिवार को वन परिक्षेत्र कार्यालय गोहपारू में पौधा रोपण किया गया। । इस अवसर पर परिक्षेत्राधिकारी गोहपारू स्वर्ण गौरव सिंह ने परिक्षेत्र के समस्त कर्मचारियों/समिति सदस्यों को परिक्षेत्र कार्यालय बुलाकर एक-एक छायादार एवं फलदार वृक्ष प्रधानमत्री के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य पर लगवायें । इस मौके पर उप वनमण्डलाधिकारी जैतपुर एवं परिक्षेत्राधिकारी गोहपारू द्वारा स्वयं पौधे लगवाए गए । तत्पश्चात रेंजर श्री सिंह द्वारा समस्त कर्मचारियों की मीटि़ग लेकर उन्हे समझाईश दी गई कि आप लोग भी अपने बच्चों एवं परिवार मे किसी भी व्यक्ति का जन्म दिवस हो तो एक पौधा जरूर लगाये, ताकि वह पेड़ बड़ा होकर छाया/फल दे । इसके साथ-साथ इससे हमारा पर्यावरण का वातावरण भी स्वच्छ होगा। विदित हो कि युवा अधिकारी श्री सिंह ने परिक्षेत्राधिकारी वन परिक्षेत्र गोहपारू का माह जनवरी 2022 मे प्रभार गहण किया था । तब से वनपराधो में अकुश लगा हुआ है। अक्सर वह अकेले ही रात्रि गश्त में चले जाते है । उनके द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों को भी वनो एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा करने हेतु शख्ती से निर्देश दिए गए है। पौधा रोपण कार्यक्रम मे आर.के. चौधरी उप वन मंडल अधिकारी सोहागपुर, वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उपवनक्षेत्रपाल, शिवपाल सिंह मार्को उपवनक्षेत्रपाल, दिलीप शर्मा, रणदमन सिंह, हीरालाल पनिका, रोजश श्रीवास्तव, रामजी चतुर्वेदी, चन्दन पनिका, राजू भूमिया, बृहस्पति पटेल , मीना देवी ठाकुर, राखी बैगा, योगेन्द्र सिंह, सुंजीत रजक वनपाल, संकल्प सिंह , संदीप बैगा, बाबूलाल महरा , रामेश कुशवाहा वनरक्षक, सीतला तिवारी, अमीर खांन एवं समिति सदस्य मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
