जिला पं. सीईओ हिमांशु चन्द्र पहुंचें ग्राम बेम्हौरी और करकटी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (रवि त्रिपाठी)
शहडोल जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चन्द्र कल शुक्रवार को सोहागपुर जनपद के ग्राम पंचायत बेम्हौरी और करकटी दौरे पर थें, बेम्हौरी मे उन्होंने राम सागर तालाब एवं ग्राम गरफंदिया के पतेरिया तालाब का भौतिक निरीक्षण किया, मालुम हो कि बेम्हौरी के रामसागर और पतेरिया तालाब सहित सभी तालाबों के दुर्दशा की शिकायत लगातार वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच रही थी। बताया गया कि बेम्हौरी के उक्त तालाबों की दुर्दशा सुधारने के लिए वर्तमान मे पुष्कर तालाब योजना के तहत गहरी करण एवं मनरेगा योजना के तहत सौंदर्यीकरण का कार्य प्रस्तावित है।
{करकटी में स्टेडियम का निर्माण होना है}
मालुम हो कि शासन-प्रशासन द्वारा युवाओं में खेलभावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल टिम संगठित करने के साथ-साथ स्टेडियम आदि का निर्माण भी प्रमुखता से कराया जा रहा है, इसी तारतम्य में सोहागपुर जनपद के ग्राम करकटी में एक स्टेडियम का निर्माण होना है जिसके निरीक्षण के लिए कल शुक्रवार शहडोल जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चन्द्र अपने साथी अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे थें। जिला पं. सीईओ ने करकटी शासकीय स्कूल का निरीक्षण करते हुए बच्चों एवं ग्रामीणों से संवाद किया जिनके द्वारा मध्यान्ह भोजना की शिकायत की गई, जिला पं. सीईओ द्वारा शिकायत सही पाए जाने पर स्वसहायता समूह को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
भ्रमण के दौरान हेमराज कोष्ठी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रतीक खरे कार्यपालन यंत्री सिंचाई विभाग, अशोक शुक्ला लेखाधिकारी जिला पंचायत, अशोक मरावी सहायक यंत्री जनपद पंचायत सोहागपुर, राजेंद्र सिंह सहायक यंत्री सिंचाई विभाग एवं बुधमान सिंह पेंद्रो उपयंत्री के साथ ग्राम पंचायत के सचिव उपस्थित थें।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
