डाक्टर को कार चालक ने मारी टक्कर. डाक्टर की हालत नाजुक, मेडिकल कालेज रोड हाइवे में हुआ हादसा,

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल,सादिक खान । सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज जाने वाले मार्ग पर गुरुवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक दंत रोग चिकित्सक गंभीर घायल हो गए । घटना के बाद उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया ,जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार सोहागपुर थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज जाने वाले मार्ग नए हाईवे पर यह सड़क दुर्घटना गुरुवार की देर रात हुई है । जिसमें दन्त रोग चिकित्सक डा अंकित तिवारी उम्र 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए । वह अपनी स्कूटी से उक्त मार्ग से गुजर रहे थे इससे दौरान कार चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी । जिसमें डॉ अंकित गंभीर घायल हो गए । राहगीरों ने घटना के बाद सड़क में घायल पड़े चिकित्सक को किसी तरीके से मेडिकल कॉलेज भिजवाया। बाद में परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी गयी । विदित हो कि डॉक्टर अंकित तिवारी जिला अस्पताल में कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । दुर्घटना में उनके घायल होने की जानकारी लगने के बाद जिला चिकित्सालय के भी कई चिकित्सक उनका हाल जानने मेडिकल कालेज गए। डॉ पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टर अंकित ने कोरोना काल मे निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दी थी। वह काफी एक शांत स्वभाव व मृदुभाषी डॉक्टर हैं ।
पुलिस अनजान, डाक्टर की हालत अस्थिर
गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है परिजनों के मुताबिक डॉ अंकित की हालत बिल्कुल नाजुक बनी हुई है इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी घंटो गुजर जाते हैं लेकिन सोहागपुर पुलिस मामले से अनजान बनी हुई है पुलिस का कहना है कि वाहन किसका है चला कौन रहा था कुछ भी जानकारी पुलिस को अब तक नहीं है पुलिस फरियादी का इंतजार कर रही है फरियादी आने के बाद पुलिस मामले पर विवेचना शुरू कर कार चालक की पता तलाश करेगी।
आए दिन हो रही हाईवे पर सड़क दुर्घटनाए
हाईवे के निर्माण होते ही सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो गया है लगातार नए हाईवे में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई लोगों की इस पर जान भी जा चुकी है । हाईवे में कोई कोई साइन बोर्ड नही लगाए गए हैं। मेडिकल कॉलेज जाने वाला यह मुख्य मार्ग कहलाता है । जहां दिन रात लोगों का आना-जाना बना रहता है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
