वसूली नहीं होने पर बाबू को हटाया, फिर दे दिया प्रभार, कलेक्टर कार्यालय के नकल शाखा का मामला

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल।कलेक्टर कार्यालय के नकल शाखा का प्रभार पुन: उन्हीं लिपिक को दे दिया गया, जिन पर दो वर्षों से नकल में प्राप्त शासकीय धन को चालान के रूप में जमा नहीं किए जाने के आरोप हैं। शिकायत में लिपिक को हटाकर कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत के अनुसार नकल शाखा में पदस्थ रहे रामगरीब सारीवान सहायक ग्रेड 3 ने दो वर्षों से नकल में मिली राशि को न तो जमा कराया और न ही संधारित कर पंजी व कैश बुक तैयार किया। इस संबंध में शोकाज जारी करते हुए चालान के जरिए राशि बैंक में जमा कराने का आदेश जारी हुआ। उन्होंने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही राशि जमा कराई। जिस पर कलेक्टर द्वारा 1 सितंबर को आदेश जारी कर तीन वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के साथ शासकीय धन की वसूली किए जाने का आदेश दिया गया। शिकायत के अनुसार वसूली की कार्रवाई तो दूर की बात, 7 सितंबर को आदेश जारी कर सारीवान को पुन: नकल शाखा में पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया गया। इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडेय का कहना है कि नकल शाखा में कर्मचारी की कमी के चलते व्यवस्थागत कारणों से पदस्थ किया गया है। आदेश के अनुसार लिपिक से राशि की वसूली वेतन से भी की जा सकती है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
