10 किलो पानी के बाद पेट से निकाला 3 किलो का ट्यूमर ,,जिला चिकित्सालय में किया गया महिला का सफल ऑपरेशन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल.सादिक खान। शासकीय कुशाभाऊ जिला चिकित्सालय में गुरुवार को एक महिला के पेट का सफल ऑपरेशन कर पेट में भरा 10 किलो पानी के साथ साथ 3 किलो वजनी ट्यूमर निकाला गया । इस संबंध में सफल ऑपरेशन करने वाली जिला चिकित्सालय की स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर ममता जगतपाल ने बताया कि बीते माह 28 अगस्त को उमरिया जिले की पाली विकासखण्ड के ग्राम बकेली निवासी मुन्नी बाई पति उमाशंकर सिंह 46 वर्ष को परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया ।जहाँ परिजनों ने बताया कि पिछले चार पांच वर्षों से महिला के पेट मे सूजन है, जो बढ़ती ही जा रही है। इस कारण महिला कॉफी तकलीफों से गुजर रही है । इसके बाद डाक्टर जगतपाल ने महिला का चिकित्सीय परीक्षण व सोनोग्राफी करवाई। जिससे स्पष्ट हुआ कि उसके पेट मे काफी मात्रा में पानी भरा होने के साथ साथ ट्यूमर भी है । इसके बाद महिला का निरंतर उनकी देखरेख में उपचार किया जाता रहा । और हालत में सुधार होने पर गुरुवार को डाक्टर ममता जगतपाल ने अपनी टीम के साथ महिला के पेट का ऑपरेशन किया । जिसमें पहले तो पेट मे भरा 10 किलो ग्राम पानी बाहर निकाला गया ।इसके बाद 30×30 साइज का पेट से ट्यूमरनुमा गोला निकाला गया। जिसका वजन 3 किलोग्राम निकला । इस सफल ऑपरेशन में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ममता जगत पाल के साथ साथ निश्चेतना विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज जायसवाल व डाक्टर सुनील स्थापक तथा स्टाफ नर्स तरुणी रोड्रिक शामिल रही ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
