बीच सड़क थमे ट्रक के पहिए, तकनीकी खराबी के कारण आवागमन बाधित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल,सादिक खान। शहडोल से रीवा जाने वाले मुख्य मार्ग में भारी भरकम एक बड़ा ट्रक बीच रास्ते में खराब हो गया है जिससे आवागमन भी अवरुद्ध हो रहा है। शहडोल से रीवा जाने वाले मार्ग पर निर्माणाधीन हाईवे बाईपास में यह ट्रक शनिवार की सुबह से खराब होकर बीचोबीच सड़क पर खड़ा है। रीवा से आने वाले शहडोल से रीवा की ओर जाने वाले वाहनों को भारी भरकम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भारी-भरकम ट्रक सोहागपुर थाना के महज कुछ दूर पर ही खराब हो गया है जानकारी के अनुसार वाहन बुढार की ओर जा रहा था तभी निर्माणाधीन हाईवे पर पुल के पास टर्न करते समय अचानक तकनीकी खराबी आ गई जिसमें वाहन बीचो बीच रास्ते में बंद हो गया। चालक ने बताया कि तकनीकी खराबी आने की वजह से ट्रक खराब हो गया है भारी-भरकम ट्रक 22 टायर है जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। सोहागपुर थाने के समीप ही यह वाहन कई घंटों से बीच रास्ते में खड़ा है लेकिन सोहागपुर पुलिस को मामले की कोई भी जानकारी नहीं है। यातायात पुलिस को मामले की कोई जानकारी नहीं है। शनिवार की सुबह से ही वाहन खराब होने की वजह से आवागमन अवरुद्ध तो हो ही रहा है साथ ही साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भी शनिवार को होना है जिसमें सड़क पर झांकियों की भारी भीड़ रहेगी लेकिन यातायात इस ओर कोई ध्यान अब तक नहीं दे रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
