सड़क पर तड़प रहा था घायल, लोग तमाशबीन बन बना रहे थे वीडियो… चाकू बाजी में घायल युवक को पत्रकारों ने पहुंचाया अस्पताल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल,सादिक खान। संभागीय मुख्यालय के व्यस्ततम क्षेत्र बुढ़ार चौक के समीप स्थित ध्रुव रेस्तरां के पास गुरुवार शाम को हुई चाकू की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । वह सड़क में पड़ा तड़पता रहा और वहां मौजूद लोग उसकी मदद करने के बजाए मोबाइल में उसका वीडियो बनाते रहे। इस बीच घटना की जानकारी मुख्यालय के कुछ कलमकारों को लगी ।जिसके बाद वह घटना स्थल पर पहुचे और कोतवाली प्रभारी को सूचना देते हुए घायल युवक को ऑटो से जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार गुरुवार ,कोतवाली क्षेत्र के बुढार रोड स्थित ध्रुव रेस्तरां के पास आज शाम भीड़भाड़ के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हुआ विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। धारदार चाकू से युवक पर जानलेवा हमला हो गया। यह क्षेत्र शहर का हृदय स्थल कहे जाने वाला क्षेत्र है जहां पुलिस का आना जाना भी रहता है लेकिन पुलिस की गश्ती व फिक्स पॉइंट पर भी एक बड़ा सवाल यह घटना खड़ा कर रही है। । गुरुवार की शाम सुनील बंशकार पिता छेदी बंशकार उमरिया जिले के पाली का रहने बाला है ,जो कि शहडोल में ही रहकर काम करता है। गुरुवार शाम पैसे लेने ध्रुव रेस्तरां के पास किसी मनीष नाम के युवक के पास गया हुआ था। तभी आरोपित मनीष बंशकार ने चाकू से उसके सर के पीछे कई वार किए जिससे युवक गंभीर घायल होकर वही गिर गया। घायल सुनील बंशकार सड़क के बीच तड़पता रहा और लोगों से मदद मांगता रहा लेकिन लोग केवल उसका वीडियो बनाते रहे । इस बीच घटना की जानकारी पत्रकार सोनू खान,फरीद खान एवम अखिलेश मिश्रा को लगी । सूचना लगते ही हमेशा की तरह इस बार भी पुलिस से पहले पत्रकार मौके पर पहुंचे और पत्रकारों ने मौके पर पहुंचकर इसकी जानकारी कोतवाली टीआई को देते हुए घायल युवक को लेकर ऑटो से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया । जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस को नही लगी घटना की जानकारी
शहर के बीच में इतनी बड़ी घटना गुरुवार की शाम हो गई लेकिन कोतवाली पुलिस का सूचना तंत्र गुरुवार की शाम फेल होता दिखाई दिया । घटना की जानकारी पत्रकारों को लग गई और पत्रकार घटनास्थल पहुंचकर घायल युवक की जानकारी पुलिस को दी लेकिन कोतवाली पुलिस के फिक्स पेट्रोलिंग टीम को भी इसकी कोई खबर नहीं थी । पत्रकारों के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची । विदित हो कि कोतवाली एवं सोहागपुर क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। लगातार मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। 2 दिन पूर्व ही ढाबे के भीतर घुसकर आरोपियों ने ढाबा संचालक व एक अन्य व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की थी हालत इतनी बिगड़ गई कि युवक जबलपुर भी रिफर हो गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
