दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार• रिची जगवानी अपने रुतबे से पीडिता को किया प्रभावित (अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म)

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
युवती की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार
शहडोल।
फरियादिया द्वारा बताया गया कि उसके रिश्तेदार के यहा रिची जगवानी आते जाते थे। पढाई लिखायी के संबंध में बातचीत करता रहता था इस दौरान उसके द्वारा मेरा मोबाइल नंबर ले लिया गया था। इसी बीच रिची जगवानी द्वारा फोन करके अपने घर बुलाया और बोला कि उसे कुछ आवश्यक काम है। रिची जगवानी से मिलने पर फरियादी को अश्लील फोटो दिखाकर धमकाया डराया और बोला कि ये अश्लील फोटो तुम्हारे रिश्तेदार घर में दिखाउगा, उसके बाद मुझे धमकी दिया कि तुमको जान से मरवा दूंगा अगर तुमने ये बात किसी से बताई तो उसके कुछ दिन बाद पुनः रिची अपने घर बुलाने को कहने लगा तो में मना कर दी उसके बाद रिची मुझे धमकी दिया कि यदि तुम घर नहीं आओगी तो तुम्हारा अश्लील फोटो वायरल कर दूंगा तब मैं डर इसी डर के कारण उसके कहे अनुसार करने लगी और वो मेरा बार बार बलात्कार करने लगा वो जहां भी बुलाता था मैं मजबूरी में डर के कारण चली जाती थी और वो मेरा बलात्कार करता रहा। जिससे परेशान होकर शुक्रवार को महिला थाना शहडोल में पीड़िता के द्वारा रिची जगवानी के विरूद्ध जबरदस्ती बलात्कार करना एवं डरा धमका कर ब्लैक मेल कर शारीरिक बनाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी।
उक्त प्रकरण में अनावश्यक दबाव बनाया गया किन्तु पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल महिला थाना शहडोल में अपराध क्रमांक 72 / 22 धार 376,376 (2) 506 ताहि 3 ( 2 ) 5 ए ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था। मामले के आरोपी रिची जगवानी के विरूद्ध साक्ष्य पाये जाने से आरोपी रिची जगवानी पिता रमेश जगवानी निवासी नेहरू कालोनी थाना कोतवाली जिला शहडोल को शनिवार को गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय शहडोल प्रस्तुत किया गया है।
इस कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अजाक मयंक तिवारी एवं महिला थाना प्रभारी रमा आर्मो, सोहागपुर थाना प्रभारी अनिल पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली संजय जायसवाल उनि० आराधना, उनि वैष्णवी पाण्डेय, उनि राकेश मिश्रा, सउनि अमित दीक्षित साइवर प्रभारी शहडोल, सउनि रजनीश तिवारी, राकेश बागरी, प्रधान सुनील शुक्ला, आर अजय बघेल, गिरीश मिश्रा, पुष्पेन्द्र सिंह का योगदान रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
