थाना परिसर में जिंदा जली युवती हालत गंभीर, दुष्कर्म की शिकायत लिखने में पुलिस कर रही थी आनाकानी, दुखी होकर उठाया आत्मघाती कदम

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल।सादिक खान
शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र की रहने वाले एक युवती ने थाना पुलिस की कार्यप्रणाली से दुखी होकर थाना परिसर में ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर अग्निस्नान कर लिया । थाना परिसर में जिंदा जलती युवती को देख वर्दीधारियों के होश उड़ गए ।किसी तरह आग बुझाकर युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां वह जिंदगी की जंग लड़ रही है । देर शाम उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमलाई थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ रामपुर हल्के में पदस्थ पटवारी ब्रजबहादुर कवर द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा । जब युवती ने शादी करने की बात कही तो उसने मना कर दिया ।इसके बाद पीड़ित युवती ने अपने साथ हुए दुष्कर्म के मामले की शिकायत करने कई बार अमलाई थाने गयी ,लेकिन लेकिन अमलाई थाना पुलिस कार्यवाही ना कर मामले को रफा-दफा करने में लगी रही। पता चला है कि कई बार युवती ने थाना प्रभारी को भी इससे अवगत कराया लेकिन उन्होंने भी मामले को गंभीरता से नही लिया ।
सीएम हेल्प लाइन में लगाई न्याय की फरियाद
जब अमलाई थाना पुलिस ने पीड़ित युवती की फरियाद नही सुनी और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले में हीलाहवाली करती रही तब दुखी होकर न्याय के लिए युवती ने सीएम हेल्पलाइन शिकायत दर्ज कर न्याय की की गुहार लगाई । इसके बाद शुक्रवार की शाम सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद अमलाई थाना प्रभारी ने युवती को थाने में बुलाकर समझाने का प्रयास किया सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत को भी बंद कराने का दबाव थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों ने बनाना चाहा । सूत्रों के अनुसार आरोपीपटवारी को भी पुलिस ने थाना बुलवाया और युवती के सामने बैठा कर दोनों की आपस में सुलह करने का प्रयास कराया जाने लगा।
पेट्रोल डाला और लगा ली आग
वही दूसरी ओर पीड़ित युवती न्याय न मिलने और आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज नही करने से बेहद दुखी हो चुकी थी। जिसके बाद वह महिला डेस्क के बाहर निकलकर निकली । और थाना परिसर के भीतर ही युवती ने अपने बैग के अंदर बोतल में रखा हुआ पेट्रोल अपने ऊपर डाल लिया। इससे पहले थाना में मौजूद पुलिस कर्मियों को कुछ समझ मे आ पाता युवती ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया । जिससे थाना में कोहराम मच गया।
आला अधिकारी पहुचे अस्पताल
थाना परिसर में युवती द्वारा अग्निस्नान किए जाने की घटना की सूचना आग की तरह पूरे जिले में फैल गई । सूचना लगते ही एडीजीपी डीसी सागर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक जिला चिकित्सालय पहुच गए । पीड़ित युवती से मुलाकात कर उसकी हालात के बारे में डॉक्टरों से चर्चा की और अमलाई के लिए रवाना हो गए । घटनास्थल का भी दोनों बड़े अधिकारियों ने जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगाई है।
अग्निस्नान के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित युवती जिस शिकायत को लेकर थाने के चक्कर काट चुकी थी लेकिन पुलिस कार्यवाही नही कर रही थी। जिससे नाराज होकर युवती ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी । आग लगाने के बाद पुलिस ने अपने बचाव में आनन फानन करते हुए रामपुर हल्के में पदस्थ पटवारी ब्रजबहादुर कवर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया । सूत्रों के अनुसार युवती ने जब अपने ऊपर आग लगा ली तब जाकर थाना प्रभारी की आंखें खुली और पटवारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अगर पहले ही थाना पुलिस दुष्कर्म जैसे मामले में गंभीरता दिखाती तो शायद इतनी बड़ी घटना नही होती ।हालांकि अभी दूसरे दिन तक थाना प्रभारी समेत किसी भी पुलिस कर्मी के खिलाफ कोई कार्यवाही किए जाने की जानकारी सामने नही आई है । युवती की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे शहडोल से जबलपुर देर रात ही रिफर कराया गया था एक निजी चिकित्सालय जबलपुर में युवती का इलाज चल रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
