जीएम शंकर नागाचारी (SECL सोहागपुर क्षेत्र) का CMPDIL के DT पद पर नियुक्ति को मिली मंजूरी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (रवि त्रिपाठी)
कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक शंकर नागाचारी की सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी) पद पर नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह मंजूरी केबिनेट की नियुक्ति समिति ने दी है। सीआईएल प्रबंधन द्वारा आदेश जारी करते ही वे पदभार ग्रहण करेंगे। शंकर नागाचारी की नियुक्ति पद संभालने की तिथि से प्रभावी होगी। वे 28 फरवरी, 2026 अथवा अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। मालुम हो कि लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने इसी साल 16 मार्च को सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी) पद के लिए शंकर नागाचारी के नाम की अनुशंसा की थी।
{SECL के सोहागपुर क्षेत्र मे हुई थी पहली ज्वाइनिंग}
मालुम हो कि वर्ष 1985 में पढ़ाई पूरी होने के बाद जीएम शंकर नागाचारी ने नौकरी की शुरुआत सोहागपुर क्षेत्र के सुभाष माइंस से ही की थी, 2007 से 11 तक अमलाई, बंगवार और दामिनी उपक्षेत्र के प्रबंधक भी रहे हैं। वर्तमान में सितंबर 2020 से लगातार सोहागपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक के तौर पर दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
