पहले जहां से गुजरती थी रीवा के लिए बस व अन्य वाहन, अब उस मार्ग में ऑटो निकलने में हो रही दिक्कत, जनसुनवाई में शिकायत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल।सादिक खान
शहडोल । कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सोन सभागार में जनसुनवाई में दूरदराज से आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।जय स्तंभ चौक से भूसा तिराहा जाने वाले मार्ग में पहले कभी रीवा जाने वाले हर वाहन इसी मार्ग से होकर गुजरा करते थे अब हालात यह हो गए हैं कि ऑटो को निकलने में भी समस्या होती है अतिक्रमण कर लोगों ने सड़क को सक्रिय कर दी है जिसकी शिकायत जनसुनवाई में हुई है। जनसुनवाई में कलेक्टर को प्रत्यूष गौतम एवं वार्ड नंबर 5 के समस्त वार्ड वासियों ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि जय स्तंभ चौक से सोहागपुर गढ़ी रोड होते हुए भूसा तिराहा रीवा रोड की ओर जाने वाली रोड पूर्व में लगभग 80 फीट की रोड थी जो वर्तमान में 30 फीट की ही बची है, जिससे बड़े वाहन व चार पहिया वाहनों के आने-जाने में भारी समस्याएं आती है, एक बार यदि उस रोड से गुजरता है तो सामने से आने वाली वाहनें, दूसरे वाहनों को निकलने की जगह भी नहीं बचती है। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे निर्मित दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकान का सारा सामान रोड के सामने लगा देते हैं, जिससे आवागमन अवरुद्ध होता है, इसी प्रकार सोहागपुर गढ़ी से भूसा तिराहा वाले रोड में वहां के निवासी द्वारा घर के सामने चबूतरा का निर्माण कर लिया गया है, जिससे छोटे वाहन व रिक्शा ऑटो तक नहीं निकल पाता है। उनका कहना था कि रास्ते का निरीक्षण एवं सर्वे कर अतिक्रमण मुक्त कराएं, जिससे लोगों के आवागमन में सुविधा हो सके, जिस पर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मौका मुआयना कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसी

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
