धनपुरी पुलिस ने गांजा बेचते एक को पकड़ा, गांजा बरामद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक , के निर्देशन पर जिले भर में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर रोक लग गई है। जगह-जगह पुलिस दबिश देकर मादक पदार्थ बेचने वाले माफियाओं पर पुलिस शिकंजा कसे हुए हैं जिसको लेकर रविवार को धनपुरी थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी नरेंद्र प्रसाद जायसवाल को अवैध गाँजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी धनपुरी को सूचना मिली कि ग्राम सैगिन का नरेंद्र प्रसाद जायसवाल अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हैै। सूचना पर ग्राम सैगिन पहुंचकर आरोपी नरेंद्र प्रसाद जायसवाल पिता मोलेराम जायसवाल उम्र 57 साल निवासी सैगिन थाना धनपुरी के कब्जे से 01 किलो 140 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एनडीपीएस एक्ट में जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, आरोपी को न्याायालय में पेस किया गया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई एसडीओपी धनपुरी अभिनव मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. रत्नांबर शुक्ला के साथ एएसआई राजा भईया, एएसआई गुलाम, आर. शंकर, अजय, शंभू की मुख्य भूमिका रही।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
