अरझुला से राजेन्द्रा कालरी मार्ग तक सड़क सुधारने विधायक मनीषा सिंह ने लिखा पत्र

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (रवि त्रिपाठी)
शहडोल के कोयलांचल में अरझुला (नवगांव) श्रमिक काॅलोनी से होकर राजेंद्रा कालरी मार्ग तक जाने वाले करीब 5 किलोमीटर के मुख्य मार्ग, करीब 40 गांव के ग्रामीणों के आवागमन का एक मात्र मार्ग है, जो बीते वर्षों से जर्जर स्थिति मे है, जिससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है, जिसे लेकर जैतपुर विधायक मनीषा सिंह बीते 24 अगस्त को शंकर नागाचारी (मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र) के नाम लिखित पत्र जारी करते हुए उक्त अरझुला (नवगांव) श्रमिक काॅलोनी से होकर राजेंद्रा कालरी मार्ग तक जाने वाले मुख्य मार्ग में पुनः डामरीकरण करते हुए चौड़ीकरण का काम प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करने की बात कही है।
बीते 24 अगस्त को एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर जिला भाजपा महामंत्री दीपक शर्मा और खैरहा भाजपा मण्डल अध्यक्ष विपुल सिंह उक्त पत्र मुख्य महाप्रबंधक को देते उक्त जनसमस्या के संबंध मे विस्तृत चर्चा की।
{बेम्हौरी की सड़कें भी दुखदाई हो चुकी हैं}
बंगवार और अमलाई ओसीएम से लगे ग्राम पंचायत बेम्हौरी में बस स्टैंड से लेकर राजू सिंह के घर तक करीब 3 किलोमीटर की मुख्य सड़क बुरी तरह जर्जर जिसके संबंध में ग्रामीणों ने बीते दिन विधायक मनीषा सिंह से चर्चा की है, विधायक ने बेम्हौरी के जर्जर सड़क के संबंध में भी जल्द ही पत्र जारी करने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
