देवहरा पुलिस चौकी के नये भवन का लोकार्पण संपन्न

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (रवि त्रिपाठी)
शहडोल-अनूपपुर जिले की सीमा में स्थित चचाई थाना अंतर्गत देवहरा पुलिस चौकी के नये भवन का लोकार्पण कल सोमवार 22 अगस्त को एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के धनपुरी ओसीएम उपक्षेत्रीय प्रबंधन बी.राणा प्रताप और चचाई थाना प्रभारी बीएन प्रजापति के द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि वर्ष 2008 में तात्कालिक अनूपपुर पुलिस अधीक्षक गौरव राजपूत, और चचाई थाना प्रभारी अरुण पांडेय के प्रयासों से देवहरा मे पुलिस चौकी बनाई गई थी, जो कि आजतक देवहरा पंचायत कार्यालय के पुराने भवन में संचालित होती थी। बीते वर्ष 2020 में देवहरा चौकी के लिए 13 लाख 40 हजार की लागत से अलग से नया भवन बन के तैयार हुआ, जिसके बाद से लोकार्पण कार्यक्रम कर के देवहरा चौकी को नये भवन में स्थानांतरित करने की मांग लगातार ग्रामीण कर रहे थें, नये भवन का लोकार्पण हो जाने पर ग्रामीणों और तैनात पुलिस बल ने प्रसन्नता व्यक्त की। कल गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कई कार्यक्रम तय होने के कारण शहडोल एडीजीपी दिनेश चन्द्र सागर और अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल देवहरा चौकी के लोकार्पण कार्यक्रम मे उपस्थित नहीं हो सकें।
{स्टाफ और वाहन की कमी के बाद भी चाकचौबंद व्यवस्था का प्रयास}
मालूम हो कि देवहरा चौकी अंतर्गत 14 गांव हैं, जबकि चौकी में एक चौकी प्रभारी, एक महिला स्टाफ सहित कुल 4 का स्टाफ है, कोई सरकारी वाहन भी उपलब्ध नही है। ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखना मुश्किल तो होता है लेकिन चौकी प्रभारी और बांकी के पदस्थ स्टाफ का कहना है कि व्यवस्था चाकचौबंद रहे इसकी पूरी कोशिश रहती है।
{लोकार्पण मे क्षेत्र के प्रबुद्धजन भी उपस्थित थें}
देवहरा चौकी भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में, मत्स्य निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, अमरकंटक ताप विद्युत गृह के सुरक्षा प्रभारी, पटना सरपंच, डोंगराटोला सरपंच नगमतिया बाई, डोंगराटोला सचिव पुष्पेन्द्र पांडेय, देवहरा चौकी प्रभारी संजय खलको, उपनिरीक्षक यूएन मिश्रा, प्रधान आरक्षक पूरन सिंह, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक आकांक्षा मिश्रा, नगर सुरक्षा समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी, ग्राम रक्षा समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी। वहीं उक्त कार्यक्रम में देवहरा, धिरौल और पटना क्षेत्र के नर्मदा तिवारी, भैयालाल तिवारी, उदयशंकर, किसन नामदेव, कृष्ण कांत नामदेव, कपिल कुमार नामदेव, बृजकांत तिवारी, दिनेश नारायण तिवारी, अभिमान सिंह, इन्द्रनाथ सिंह, देवी सिंह, सोभा सिंह, लवकेश सिंह, कृष्णनिधान सिंह, राजेश प्रशाद तिवारी, विनोद साहू, राकेश साहू, देवी सिंह, आशीष सिंह, बद्रीस सिंह, सिद्धार्थ सिंह, सोनू सिंह, पंकज तिवारी, सुखेन्द्र सिंह, सत्यदेव सिंह, प्रवीण सिंह, नवीन पांडेय, प्रेमलाल पटेल, उमेश सोनी, रामनारायण सोनी, मंगल सोनी, अमर सोनी, संदीप सोनी, विनय सोनी, अमरनाथ सोनी, लालमन सिंह, ओमकार सिंह, मेडियारास से सुखलाल पटेल, राकेश साहू आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थें।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
