अकाल मृत्यु से बचने करें यातायात नियमो का पालन 33 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह 22 से 28 अगस्त तक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल, सादिक खान । देश मे पिछले एक दशक में लगभग 14 लाख लोग असमय सड़क हादसों में अपनी जान गंवा चुके है । इन हादसों के पीछे मूल कारण यातायात नियमो का उल्लंघन करते हुए वाहन का दुर्घटना ग्रसित होना होंता है । यदि हम लोग सावधानी के साथ यातायात नियमो का पालन करते हुए वाहनों को चलाए तो निश्चित ही इन हादसों में कमी आएगी । उक्त बातें यातायात थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार ने 22 से 28 अगस्त तक चलने वाले 33 वे यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस सोमवार को कही । वह आमजन में यातायात नियमो के प्रति जागरुकता लाने उद्द्घोष कर रही थी। उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक वाहन चालक सावधानी व नियमो के साथ वाहन चलाएगा तो निश्चित ही हादसों में काफी कमी आएगी। उक्त पखवाड़े की शुरूवात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर व पुलिस अधीक्षक प्रतीक कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन पर किया गया। जिसमें यातायात थाना प्रभारी श्रीमती सिकरवार के इस उद्द्घोष के अलावा तेजी से व नशे में वाहन चलाने वालों वाहन चालकों को समझाइश देने के साथ साथ ,सीट बेल्ट व हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने की बात कही गयी। सप्ताह भर इसी तरह आमजन को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया जाएगा ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
