….जब पार्षद पति ने खुद उठा लिया फावड़ा वार्ड की नालियां सफाई नही कराने से आहत होकर खुद की नाली की सफाई

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल, सादिक खान । नगरीय निकाय चुनाव को हुए अभी माह भर भी नही गुजरे है कि नपा की सफाई व्यवस्था पर भेदभाव के आरोप लगना शुरू हो गया है । ताजा मामला जिले के नगर पालिका धनपुरी का सामने आया है। जहां वार्ड नम्बर 23 से कांग्रेस पार्षद शमसुन बेगम के वार्ड की नालियां बीते कॉफी दिनों से साफ नही कराई गई थी। जिस कारण नालियां जाम हो गयी थी और बदबू फैल रही थी। कई बार पार्षद व उनके पति मोहम्मद साबिर द्वारा नपा प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया लेकिन ध्यान नही दिया गया। अंततः सोमवार को मजबूर होकर उन्होंने स्वयं फावड़ा उठा लिया और अपने एक दो साथियों की मदद से नाली की सफाई करनी शुरू कर दी। अभी परिषद का गठन हुए चंद दिन हुए है और ऐसी स्थिति सामने आने के बाद यह चर्चा शुरू हो गईं है कि क्या कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में ऐसा ही सौतेला व्यवहार आगामी पांच वर्षों तक किया जाएगा। बहरहाल आगे क्या स्थिति होगी यह तो समय ही बताएगा। वही वार्डो में नियमित रूप से सफाई न होने के पीछे नपा में सफाई कर्मियों की कमी होना भी बताया जा रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
