लगातार हो रही बारिश से धराशाही हुआ यूके लिप्टस का पेड़, ढाई घंटे तक बंद रहा शहडोल रीवा मार्ग, मूसलाधार बारिश के बीच पुलिस ने संभाला मोर्चा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल । सादिक खान, जिले में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं अब तो सड़क के किनारे लगे पेड़ भी धराशाही होने लगे हैं। जयसिंहनगर के शहडोल रीवा रोड मुख्य मार्ग में शनिवार रविवार की दरमियानी रात 2 बजे वन विभाग के कार्यालय के पास ही एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची l वन विभाग कार्यालय के समीप वर्षो पुराना भारी भरकम यूकेलिप्टिस का पेड़ भारी बारिश में धरासायी होकर मुख्य मार्ग के बीचो बीच गिर गया जिसमें शहडोल रीवा मार्ग ढाई घंटे तक बंद रहा l गनीमत रही की जिस समय यह पेड़ गिरा तब सड़क के दोनों ओर वाहनों का आना जाना बना हुआ था कुछ ही देर पहले ही बस और अन्य वाहन पेड़ के गिरने के पहले ही गुजरे थे। यूकेलिप्टिस के पेड़ के गिरने की वजह से बिजली के तार भी पेड़ के साथ ही जमीदोज हुए जिसकी वजह से क्षेत्र में बिजली व्यवस्था भी बाधित हुई साथ ही घटना स्थल के दोनों ओर मुख्य मार्ग होने की वजह वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मूसलाधार बारिश के बीच पुलिस की डायल हंड्रेड में तैनात कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा
पेड़ गिरने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की डायल 100 को इसकी जानकारी दी जानकारी लगते ही आरक्षक नीरज शुक्ला पायलट यश कुमार तिवारी ने घटना स्थल का निरिक्षण कर फौरन भारी बारिश में चालू विधुत सप्लाई को बंद कराकर गिरे पेड़ को जेसीबी से मूसलाधार बारिश के बीच हटवाने का कार्य किया l सड़क से पेड़ को हटवाने में ढाई घंटे का समय लग गया इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। सड़क मार्ग पर भीगते हुए पुलिस की टीम की कार्यशैली को देखकर फसे राहगीरों ने भी थाना जयसिंहनगर स्टाफ की कार्यशैली की सराहना की l
बाल बाल बचे बिजली विभाग के कर्मचारी
पेड़ गिरने से विधुत लाइन के प्रभावित होने की सूचना के बाद जयसिंहनगर विधुत विभाग के कर्मचारी रज्जाक खान और सौरभ गुप्ता प्रभावित विधुत लाइन का निरिक्षण करने घटना स्थल पर पहुंचे l निरिक्षण के दौरान ही पेड़ गिरने की वजह से झुका हुआ पोल मौके पर उपस्थित विधुत विभाग के पास गिरा जिसकी वजह से दोनों कर्मचारी पोल से लगी तारो के चपेट में आकर सड़क पर गिरते हुए आंशिक रूप से चोटिल भी हुए ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
