शहडोल से अमरकंटक मार्ग स्टेट हाइवे क्र 9 बीते 5 वर्षों से बरसात में बाधित हो रहा है, जिम्मेदारों की लापरवाही से आवागमन प्रभावित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (रवि त्रिपाठी)
एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत धनपुरी ओसीएम डी सेक्टर के पास शहडोल से अमरकंटक मार्ग स्टेट हाइवे क्र. 9 में बीते 5 वर्षों से बारिश होने पर करीब 5 से 6 फिट तक पानी भर जाता है, जिससे आवागमन बाधित होता है। क्षेत्रीय जनों और मौके को देखने से पता चलता है कि उक्त स्टेट हाइवे के जिस ओर से बरसात का पानी डिस्चार्ज होता था उस ओर धनपुरी ओसीएम ने मिट्टी और ओवी का घेराव कर दिया जिससे बारिश का पानी सड़क से बाहर नहीं जा पाता। जिला प्रशासन ने भी काॅलरी प्रबंधन को इस लापरवाही के लिए जवाब-तलब नहीं किया, जिससे एसईसीएल को छूट सी मिल गई है कि वे अपने कार्य और मतलब के लिए क्षेत्र के मुख्य मार्गों को इस तरह बाधित कर देती है।
1/2
शहडोल-अमरकंटक मार्ग MP SH 9A,
जल भराव के कारण बाधित हो चुका है।
सड़क के बगल मे ही @secl_cil सोहागपुर क्षेत्र धनपुरी OCM मे खनन के दौरान सड़क के किनारे मिट्टी-ओवी का ढेर लगा दिया गया
जिससे बीते 5 वर्षों से बरसात का पानी भर जाता है@CMMadhyaPradesh @dmshahdol @commissionerSdl pic.twitter.com/xv2bnbFXB3— Ravi tripathi (@KaviRavi7) August 21, 2022
मुख्य मार्ग कैसे बाधित कर सकती है?
जल भराव के कारण रास्ते में फंसे राहगीरों का कहना है कि जब से डी सेक्टर खदान खुली है तब से पानी की निकासी सही तरीके से नहीं हो पा रही है प्रबंधन ने जैसे-तैसे कोयला निकालने का जुगाड़ तो बना लिया लेकिन पानी के बहाव के लिए उचित नाला के निर्माण और साफ सफाई पर रत्ती भर भी ध्यान नहीं दिया है। इसी कारण से कई साल से एक-दो घंटे की बारिश होने के बाद रोड में पानी एकत्र हो जाता है, जिससे राहगीरों को भारी असुविधा होती है, यह मार्ग जिले के मुख्य मार्गों में से एक है अनूपपुर और शहडोल की सीमा को भी जोड़ता है आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्र इस मार्ग से जुड़े हैं, ऐसे में यदि कोई प्राकृतिक आपदा आ जाए या की मेडिकल एमरजेंसी आ जाए तो पीड़ितों तक मदद भी नहीं पहुंच सकेगा। क्यों कि सड़क में जमा पानी को निकलने में 8 घंटा से ज्यादा समय लग जाता है।
जिला प्रशासन ध्यान दे..
वहीं लोगों का कहना है कि यह समस्या उक्त अमरकंटक रोड में धनपुरी ओसीएम काॅलरी प्रबंधन की लापरवाही से बीते 5 वर्षों से हो रही है, लेकिन प्रबंधन इस ओर आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है, इसलिए जिला प्रशासन को चाहिए कि उक्त रोड़ का निरीक्षण कर उक्त जगह पर ऊंचा पुल बनाने के लिए आदेशित करे जिससे अमरकंटक रोड़ अवरुद्ध न हो और आम लोगों को इस तरह कि परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
