जल देव् ने दिखाया भयंकर रूप,जिले कई नदी नाले उफान पर, शहडोल- मानपुर मार्ग हुआ बन्द, वाहनों की लगी लंबी कतार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल।सादिक खान, जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद नदी नाले उफान में है। रविवार को सुबह से ही शहडोल मानपुर बांधवगढ़ एवं सतना जाने वाला मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है । सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोनी मेढकी मार्ग मे मुड़ना नदी पुल से 2 फीट ऊपर चल रही है। थाना प्रभारी सोहागपुर अनिल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह मार्ग शहडोल से होकर मानपुर बांधवगढ़ एवं सतना जिले को जोड़ता है पुल के ऊपर से 2 फीट पानी बहने की वजह से मार्ग को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है तथा पुलिस बल भी लगा दिया गया है। जानकारी के अनुसार कई वाहनों की लंबी कतारें मार्ग पर लग गई हैं यहां से आने जाने वाली बसें भी पुल के नीचे पानी उतरने का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं बता दें कि लगातार हो रही बारिश से जिले भर के नदी नाले उफान पर चल रहे हैं।
जैतपुर क्षेत्र के बोकरा मार गांव में स्थित कशेड नदी भी पुल से ऊपर बह रही है जिससे आवागमन पूरी तरीके से अवरूद्ध हो गया है बता दें कि कई गांव के संपर्क टूट गए हैं रविवार की सुबह से ही पानी पुल के ऊपर चल रहा है जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई है लेकिन जैतपुर पुलिस मौके पर नहीं है।दर्शिला क्षेत्र के कटना नाला मैं पुल के ऊपर से पानी बहने की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया है सूचना लगते ही चौकी प्रभारी अपने बल के साथ मौके पर पहुंचकर आने जाने वाले लोगों को रोक रहे हैं और उन्हें समझाइश देकर वापस कर रहे हैं बता दें कि लगातार जिले में हो रही बरसात की वजह से अलर्ट जारी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
