शहडोल/जैतपुर थाने के सिपाही अंखपट्टी बांध कर रहें ड्यूटी! (कृष्ण जन्माष्टमी की ड्यूटी में, सिपाही आँख में पट्टी बांध के भांजने लगें लाठी, ‘विडियो सोशल मीडिया में वायरल’)

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल (रवि त्रिपाठी)
आपने आजतक कानून की आँख में धूल झोंकने की कहावत खूब सुनी होगी लेकिन तब क्या हो जब कोई पुलिसवाला किसी विशेष ड्यूटी के दौरान अपनी ही आँख में पट्टी बंधवा ले? ऐसा ही मामला शहडोल के जैतपुर थाना अंतर्गत ग्राम रसमोहनी मे देखने को मिला, यहां कृष्ण जन्माष्टमी की ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान नरेन्द्र सिंह ड्यूटी के दौरान खुद ही अंखपट्टी या यूं कहें कि ‘गंधारपट्टी’ बंधवा के मटकी फोड़ प्रतियोगिता में लाठी भांजने लगें। जबकि जैतपुर थाना के पड़ोसी धनपुरी आदि थाना क्षेत्र में ‘धार्मिक संवेदनशीलता’ का माहौल बना हुआ है, जिसके कारण पूरे शहडोल जोन में पुलिस अलर्ट मोड की स्थिति में है। और जैतपुर थाना क्षेत्र के रसमोहनी के जिस कार्यक्रम में पुलिस जवान नरेन्द्र सिंह ‘गंधार पट्टी’ बांधे मटकी में लाठी भांज रहे थें वह गांव भी शायद संवेदनशील की श्रेणी मे ही है, इसके बाद भी ऐसी लापरवाही? उक्त वीडियो कल से सोशल मीडिया में लगातार सफर कर रहा है।
VIDEO…
@shahdol_police /जैतपुर थाने में पदस्थ सिपाही, कृष्ण जन्माष्टमी की स्पेशल ड्यूटी के दौरान लोगों से अंखपट्टी बंधवा के हवा मे लाठी भांजने लगें!
After the Dhanpuri incident, the entire Shahdol zone is on alert, so is this kind of negligence right?@MPDial100 @DGP_MP #viralvideo pic.twitter.com/RRQgaZhfKS— Ravi tripathi (@KaviRavi7) August 20, 2022
{क्षेत्र अंतर्गत आपराधिक घटनाओं में इज़ाफ़ा}
मालुम हो कि जैतपुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, कस्बे के लोगों की मानें तो जब से नये थाना प्रभारी डीएस पांडेय आए हैं तब से पेट्रोलिंग भी कम हो गई है! मालुम हो कि जैतपुर थाना क्षेत्र में आदिवासी बाहुल्य गांव ज्यादा हैं जहां आए दिन शराब पीकर लड़ाई-झगड़े की बातें सामने आती हैं! लेकिन कानून व्यवस्था में नज़र बनाए रखने की जगह, ड्यूटी के दौरान अंखपट्टी बंधवा के मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सेदारी निभाई जा रही है। ऐसे में थाना प्रभारी की कार्यशैली पर भी जनता सवाल खड़े कर रही है।
{इनका कहना है}
मामले की जानकारी आपके माध्यम से ही मिली है, मै पता लगाता हुं।
अभिनव मिश्रा (एसडीओपी धनपुरी)

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
