जैतपुर विधायक द्वारा फेस सोसायटी में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी।।
फेस द्वारा संचालित केंद्र फेस स्किल ट्रेनिंग सेंटर 1 और 2 शहडोल मध्य प्रदेश में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित योजना “सीखो और कमाओ” के सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जैतपुर विधानसभा विधायक मनीषा सिंह, विशिष्ट अतिथि कल्याणी वाजपेई उपाध्यक्ष, भाजपा जिला महिला मोर्चा शहडोल, अरुण कुमार बाजपेई वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश्वर प्रसाद पाण्डेय बीपीएम जैतहरी तथा संस्था से जितेंद्र गर्ग मानव संसाधन प्रबंधक रहे जितेंद्र गर्ग कार्यक्रम का संचालन करते हुए सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा में पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में जितेंद्र द्वारा बताया गया की प्रशिक्षण अल्पसंख्यक समुदाय के रोजगार हेतु निशुल्क संचालित किया गया था जिस में परीक्षार्थियों को अपने हुनर को बढ़ाने का मौका प्राप्त हुआ उक्त प्रशिक्षण में परीक्षार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षित किया गया तथा इस कोर्स में कोर्स के दौरान भारत सरकार द्वारा मानदेय भी प्रदान किया गया संचालक महोदय द्वारा बताया गया कि वर्तमान दौर हेल्थ सेक्टर का दौर चल रहा है अगर हम अपने कौशल का विकास करते हैं तो आने वाले समय में सुनहरे अवसर प्रदान हो कार्यक्रम के अगली कड़ी में मुख्य अतिथि विधायक मनीषा सिंह ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए शुरुआती दौर में संघर्ष से उबरने की बात को कहते हुए उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना तथा संस्था की सराहना करते हुए कहा कि हुनर है तो कदर है लेकिन हम जिस क्षेत्र में जा रहे हैं उसे समर्पण के साथ पूर्ण करना चाहिए तथा हर कार्य को हम छोटे स्तर से ही प्रारंभ करते हैं इसलिए हमें हर छोटे से छोटे कार्य को प्राथमिकता देते हुए सभी कार्य को निष्ठा,लगन और ईमानदारी से करना चाहिए उक्त कार्यक्रम में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम की अगली कड़ी में सफल सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण तथा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान अर्जित करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के अंत में सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार बाजपेई द्वारा आभार किया गया। विधायक महोदया जी द्वारा संस्था में संचालित प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण कराया गया उक्त कार्यक्रम में बसंत तिवारी, सतीश तिवारी, नीलेश नायक, प्रकाश साहू, यमुना प्रसाद नापित तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
