संजय नगर श्रमिक काॅलोनी में चोरों की धमाचौकड़ी चालू

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी।।
चचाईथाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर श्रमिक काॅलोनी में इन दिनों श्रमिक आवासों और वाहनों को चोर लगातार निशाना बना रहे हैं।
श्रमिक आवासों के बाहर खड़े चारपहिया और दोपहिया वाहनों की फ्ल्यू पाइप काट के डीजल-पेट्रोल आए दिन चोरी होता है। कुछ लोगों के घर के एसी के पंखे आदि खोलने का प्रयास, चोर कर चुके हैं। संजय नगर निवासी अंगदराम प्रजापति, छोटेलाल पटेल आदि के घरों मे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। चोरी की लगातार घटित हो रही घटनाओं से पूरे संजय नगर श्रमिक काॅलोनी में हलाकान मचा हुआ है।
लोगों ने बताया कि बीते वर्ष भी उक्त संजय नगर काॅलोनी में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था, जिसकी शिकायत भी चचाई थाने में की गई थी, जिनका आजतक कोई अता-पता नहीं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
