तोड़फोड़ करने वाले 60 लोगों पर अपराध दर्ज
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल. जिले के धनपुरी में हिंदू देवियों से संबंधित अनर्गल पोस्ट करने पर पुलिस ने बुधवार को अमलाई से एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को बंद के दौरान करने तोड़फोड़ करने पर 60 लोगों पर अपराध दर्ज हुआ है। इस पर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताकर दर्ज प्रकरण वापस करने की मांग की है।हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता विरोध जताते हुए इंद्राचौक से कलेक्ट्रेट गए और एसपी कार्यालय के सामने एक घंटे तक डटे रहे। जब एसपी कुमार प्रतीक ने ज्ञापन लिया और वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया तब वे वापस लौटे। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर वंदना वैद्य के नाम भी ज्ञापन दिया और उचित कार्रवाई की मांग की। एसपी ने इस मामले में धनपुरी थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही अनर्गल पोस्ट करने के आरोपित बैदुल कादिर पर रासुका लगाकर गिरफ्तार किया जा चुका है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
