जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल की बैठक 24 अगस्त को

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल 17 अगस्त 2022- सदस्य सचिव डीएमएफ एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जानकारी दी है कि जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल की बैठक 24 अगस्त 2022 को समय 11ः30 बजे से मध्यप्रदेश शासन के पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुम्मकड़ एवं अर्द्वघुमक्कड़ जनजाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री व अध्यक्ष जिला खनिज प्रतिष्ठान की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित की गई है।
बैठक में वन मंडलाधिकारी उत्तर, दक्षिण शहडोल, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग, अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग, खनिज अधिकारी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहडोल, उप संचालक किसान कल्याण विकास, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, उप संचालक सामाजिक न्याय, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग एवं प्रबंधक अग्रणी बैंक को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
