आन बान शान से लहराया तिरंगा, मेडिकल कॉलेज में डीन ने किया ध्वजारोहण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल।सादिक खान, बिरसा मुंडा शासकीय मेडिकल कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रम हुए । कालेज के डीन डॉ मिलिंद शिरालकर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वही एमबीबीएस के छात्रों व नर्सिंग स्टाफ द्वारा देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी गयी एवम हॉस्पिटल परिसर से महाविद्यालय प्रागंण तक रैली भी निकाली गई । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए डीन डाक्टर शिरालकर ने कहा कि देश की उन्नति के मार्ग पर आगे ले जाने के लिए हम सबको इसमे पूर्ण रूप से सदैव सहयोग करना चाहिए । हमारे देश मे विविधता के एकता की ऐसी झलक दिखाई पड़ती है जो विश्व मे कही और दिखाई नही देती है । आजादी के इस 75 वी जयन्ती पर आज काश्मीर से कन्याकुमारी तक देश का हर घर ,हर गली तिरंगा से शुशोभित है। इसी तर्ज पर इस अमृत महोत्सव को यादगार बनाने मेडिकल कालेज परिसर को आकर्षक लाइट से सुसज्जित किया गया था। परिसर की साज सज्जा को देखकर ऐसा आभाष हो रहा था कि पूरा परिसर आजादी के इस अमृत महोत्सव की खुशियों को बयां कर रहा है इस अवसर पर डीन डॉ मिलिंद शिरलकर, अस्पताल अधीक्षक डॉ नागेंद्र सिंह, ए एम एस डॉ विक्रांत कबीरपंथी,सामुदायिक आयुर्विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ प्रगति विष्णु चौहान समस्त विभागाध्यक्ष,प्राध्यापक, सह प्राध्यापक,सहायक प्राध्यापक, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ, क्लर्क, सफाई एवं सुरक्षा कर्मी, एम बी बी एस छात्र छात्राओं, पैरामेडिकल छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
