कोयलांचल के ग्रामीण क्षेत्रों में शान से लहराया तिरंगा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
धनपुरी/बंगवार (रवि त्रिपाठी)
शहडोल के कोयलांचल में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर सभी शासकीय एवं निजी संस्थानों में झंडारोहण किया गया। रिमझिम बारिश ने जहां आज ही बरसने की जिद ठान रखी थी वहीं लोगों में खासकर बच्चे स्वतंत्रता उत्सव मनाने के लिए काफी उत्साहित थें क्योंकि कोरोना काल ने बीते कई राष्ट्रीय और धार्मिक उत्सवों के प्रति लोगों में कहीं न कहीं उत्सवधर्मिता को सीमित कर दिया था। लेकिन इस बार लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।
{बेम्हौरी में सरपंच सरोज बैगा ने झंडारोहण किया}
शा.हाई स्कूल एवं पंचायत भवन मे सरपंच सरोज बैगा ने झंडारोहण किया, जहां वरिष्ठ पत्रकार मुरलीधर त्रिपाठी, जनपद सदस्य अभिषेक द्विवेदी, उपसरपंच जमुना सोनी, पूर्व जनपद सदस्य यशोदा विश्वकर्मा, पूर्व सरपंच नत्थू बैगा, पंचायत सचिव तुलसीदास सिंह, रोजगार सहायक शशिकांत त्रिपाठी, मोबिलाइजर पूजा द्विवेदी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थें।
वहीं बेम्हौरी स्कूल में हुए झंडारोहण कार्यक्रम में प्राचार्य तोलमन धारवैय्या, शिक्षक सत्यम मिश्रा, श्रीकांत तिवारी, कुंजेलाल परस्ते सहित सभी शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थें।
{देवगवां नवीन में सरपंच कुन्ती बैगा ने किया झंडारोहण}
ग्राम पंचायत देवगवां नवीन में सरपंच कुन्ती बैगा ने झंडारोहण किया, कार्यक्रम मे उपसपंच संजय पाण्डेय, पंच शशि पाण्डेय, सचिव अमित सिंह, पंच रेखा तिवारी, पंच अर्चना कोल एवं गणमान्य नागरिक जनकू तिवारी, श्रीकांत तिवारी, वरुण सिंह, सुनील तिवारी, राहुल तिवारी, सुनिल तिवारी, रामभुवन तिवारी, शनि तिवारी, नंदलाल यादव, रामनिवास यादव, आशाबाई यादव, राजेश चौधरी, समय लाल बैगा, संदीप यादव, इन्द्रजीत केवट आदि ग्रामीण उपस्थित थें।
{बंगवार सरस्वती शिशु मंदिर में व्यवस्थापक जितेन्द्र शोभित मिश्रा ने झंडारोहण किया}
वहीं सरस्वती शिशु मंदिर बंगवार में विद्यालय के व्यवस्थापक जितेन्द्र शोभित मिश्रा ने झंडारोहण किया जहां बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मुरलीधर त्रिपाठी, बेम्हौरी उपसरपंच जमुना सोनी, विद्यालय के प्राचार्य उपेन्द्र सिंह सेंगर, सभी शिक्षक शिक्षिका सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थें।
{खोह मे सरपंच, उपसरपंच ने किया झंडारोहण}
वहीं सोहागपुर जनपद के ग्राम पंचायत खोह में सरपंच अमरितिया बाई और उप सरपंच संतोष परस्ते ने झंडारोहण किया, जहां सचिव सतीश चन्द्र पांडेय, रोजगार सहायक लीलमन बंजारे, पंच विजय नायक आदि ग्रामीण उपस्थित थें।
{खैरहा में सरपंच दुइजी कोल ने किया झंडारोहण}
ग्राम पंचायत खैरहा में सरपंच दुइजी कोल ने ध्वजारोहण किया कार्यक्रम में जनपद सदस्या दीपिका शर्मा, उपसरपंच अख्तर रज़ा, सहायक सचिव आशीष सोनी आदि सभी ग्रामीणजन उपस्थित थें।
{ग्रामीण बैंक बंगवार में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस}
कोयलांचल के बंगवार श्रमिक काॅलोनी स्थित ग्रामीण बैंक बंगवार में भी झंडारोहण किया गया जहां बैंक का पूरा स्टाफ उपस्थित था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
